menu-search
Fri Feb 22 2019 19:42:23 GMT+0530 (IST)
Visitors: 272043
Share Post
भोपाल (ब्यूरो मप्र)। गुजरात के राज्यपाल श्री ओ.पी.कोहली को मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति श्री हेमंत गुप्ता ने बुधवार 16 मई को मध्यप्रदेश के राज्यपाल पद की शपथ दिलाई।
उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल के अवकाश पर रहने के कारण राष्ट्रपति द्वारा गुजरात के राज्यपाल श्री ओ.पी. कोहली को मध्यप्रदेश के राज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। शपथ ग्रहण समारोह का संचालन मुख्य सचिव श्री बसंत प्रताप सिंह ने किया। शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, विधानसभा अध्यक्ष श्री सीता सरन शर्मा, जनसंम्पर्प एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री नरोत्तम मिश्रा, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस, पूर्व मुख्यमत्री श्री बाबूलाल गौर, लोकायुक्त जस्टिस श्री नरेश गुप्ता तथा उप-लोकायुक्त जस्टिस उमेश चंद्र माहेश्वरी, पुलिस एवं प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। राज्यपाल श्री कोहली को शपथ ग्रहण करने के बाद पुलिस बल द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
© 2017 - 2018 Copyright Veer Arjun. All Rights reserved.
Designed by Hocalwire