Home » मध्य प्रदेश » भाजपा नेता द्वारा की गई मारपीट के विरोध में एसपी कार्यालय का कांग्रेस नेताओं ने किया घेराव

भाजपा नेता द्वारा की गई मारपीट के विरोध में एसपी कार्यालय का कांग्रेस नेताओं ने किया घेराव

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:23 May 2018 3:01 PM GMT
Share Post

नागदा, (मप, ब्यूरो)। दर्जी समाज के वरिष्ठ नगर पालिका कर्मचारी बदीलाल मेहता के साथ घर में घुसकर मारपीट, गाली गलौच करने पर एस.पी. महोदय के दिए आदेश के बावजुद थाना पभारी नागदा द्वारा कोई कार्यवाही नहीं करने पर कांग्रेस द्वारा एस.पी. कार्यालय का घेराव कर नागदा बंद व 26 मई को मुख्यमंत्री के उज्जैन आगमन पर सम्पूर्ण जिले में युवक कांग्रेस द्वारा मुख्यमंत्री के पुतले जलाने की चेतावनी ज्ञापन के दौरान दी है। शहर कांग्रेस अध्यक्ष सुबोध स्वामी ने बताया कि पूर्व विधायक दिलीपसिंह गुर्जर व युकां राष्ट्रीय सचिव हेमंतसिंह चौहान के नेतृत्व में ए.एस.पी. त्रढाईम श्री सोनकर व ए.एस.पी. जगदीश डाबर जी को दिए गए ज्ञापन में अवगत कराया गया है कि एस.पी. साहब के आदेशानुसार 07/05/2018 को सांसद पतिनिधि धर्मेश पिता चेतन स्वरूप जायसवाल निवासी नागदा द्वारा नगर पालिका कर्मचारी के साथ घर में घुसकर मारपीट करने के बावजुद भी सत्तापक्ष के दबाव में पुलिस नागदा द्वारा पकरण दर्ज नहीं करने पर एस.पी. साहब द्वारा दिए गए पकरण दर्ज करने के निर्देशों की अवहेलना कर थाना पभारी नागदा द्वारा धारा 323 के तहत अदमचैक काटकर शिकायत अनुसार धर्मेश जायसवाल के विरूद्ध धारा 452, 294, 506, 323 भादवि के तहत पकरण दर्ज नहीं किया गया है पुलिस थाना नागदा सत्तापक्ष के दबाव में आकर रिपोर्ट दर्ज नहीं की जा रही है इसलिए माधवनगर पुलिस थाना उज्जैन में जीरो पर पकरण दर्ज करने के आदेश पदान करें। पार्थी को इतना डराया धमकाया जा रहा है कि वो नागदा छोडकर अन्यंत्र जगह पर रह रहा है और उसे समझौता करने की धमकी दी जा रही है।

Share it
Top