Home » मध्य प्रदेश » डॉ. निदारिया के मुख्य चिकित्सा अधिकारी बनने पर नागदा में हर्ष

डॉ. निदारिया के मुख्य चिकित्सा अधिकारी बनने पर नागदा में हर्ष

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:23 May 2018 3:01 PM GMT
Share Post

नागदा, (मप, ब्यूरो)। नागदा मे जन्म लेकर यही से अपनी शिक्षा आरम्भ करने वाले डॉ. राजू निदारिया जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) जैसी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिलने पर शहरवसियो ने हर्ष व्याप्त है। सुबह से ही नगर में उक्प खबर पहुँचने पर दिनभर उन्हें बधाईयाँ देने का सिलसिला चलता रहा। गौरतलब है कि डॉ. निदारिया ने अपनी मेडिकल कि शिक्षा पूर्ण करने के बाद स्थानिय जनसेवा अस्पताल मे लम्बे समय तक सेवाये दी साथ ही नागदा शासकीय अस्पताल मे भी काफी समय तक आपने नगरवासियों की सेवा की। अपने व्यव्हार से सभी के दिल मे जगह बना लेने वाले डॉ. निदारिया को पहले सिविल सर्जन कि महत्वपुर्ण जिम्मेदारी मिली और अब जिला स्वास्थ्य अधिकारी कि भी अतिरिक्प पदभार मिला है। उनको इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिलने पर पेस क्लब नागदा अध्यक्ष सलीम खान, वरिष्ठ पत्रकार पशांत मेहता, कैलाश सनोलिया, ओमपकाश पुरोहित, आलोक मोहता, पवीण पोरवाल, पंकज पोरवाल, रविराज जैन, राजेन्द पोरवाल आदि ने बधाई शुभकामनाएँ पेषित कि है।

Share it
Top