Home » मध्य प्रदेश » चौहान ने बोहरा समाज को दी ईद की मुबारकबाद

चौहान ने बोहरा समाज को दी ईद की मुबारकबाद

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:14 Jun 2018 3:00 PM GMT
Share Post

भोपाल ः(ब्यूरो मप्र)। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान आज स्थानीय सेफिया कॉलेज के पास ईदगाह पहुंचे और बोहरा समाज के बंधुओं को ईद की मुबारकबाद दी। रमजान माह में रोजे रख खुदा की बंदगी कर बोहरा समाज ने ईद का त्यौहार पारम्परिक हर्षोल्लास से मनाया। महीने भर खुदा की बंदगी करने के बाद रोजदारों के चेहरों पर ईद की खुशी थी।

मुख्यमंत्री ने बोहरा समाज में भाईचारे और एकता की तारीफ करते हुए कहा कि बोहरा समाज में कोई छोटा-बड़ा नहीं है। यहां समाज के कमजोर सदस्यों को आगे लाने में पूरा समाज आगे आता है। बोहरा समाज के लोगों ने खुशी का इज़हार करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के आने से ईद की खुशी दोगुनी बढ़ गई है। मुख्यमंत्री ने सभी को ईद की मुबारकबाद दी और सभी की खुशहाली और तरक्की की दुआ की। जनाब आमिल साहब और बोहरा समाज के सदस्य भी इस मौके पर उपस्थित थे। राजधानी भोपाल सहित सभी जिलों में बोहरा समाज ने आज ईद की विशेष नमाज पढ़ी। नमाज अदाय़की के बाद बोहरा समाज के लोगों ने पारम्परिक तरीके से एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी तथा प्रदेश और देश में खुशहाली और अमन के साथ ही आपसी भाईचारा कायम रखने की दुआ की।

Share it
Top