Home » मध्य प्रदेश » डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित कर किया पुण्य स्मरण

डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित कर किया पुण्य स्मरण

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:24 Jun 2018 2:14 PM GMT
Share Post

भोपाल ः(ब्यूरो मप्र)। भोपाल । भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर प्रदेश भर में डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी का पुण्य स्मरण कर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष व विधायक सुरेन्द्रनाथ सिंह, प्रदेश महामंत्री विष्णुदत्त शर्मा, सांसद आलोक संजर ने भाजपा कार्यालय के समीप डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी ने स्वतंत्र भारत में देष की एकता और अखंडता के लिए बलिदान दिया। उनके बलिदान दिवस पर भारतीय जनता पार्टी का हर एक कार्यकर्ता संकल्पित है और हम अपने देष की एकता और अखंडता के लिए सर्वस्व न्यौछावर करेंगे। आज देष में सशक्त और उर्जावान प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हम डॉ. मुखर्जी के सपनों को साकार करेंगे।सांसद आलोक संजर ने कहा कि डॉ. मुखर्जी के बताए मार्ग पर चलकर सभी कार्यकर्ताओं को उनके सपनों को साकार करना है और आने वाले विधानसभा और लोकसभा चुनाव के लिए कमर कसकर तैयार रहना होगा। जिससे प्रदेश में मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान और केन्द्र में श्री नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाना है। जिला अध्यक्ष व विधायक श्री सुरेन्द्रनाथ सिंह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हम सब डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी के बताए हुए रास्ते पर चलकर देश की सेवा करेंगे। सौभाग्य से भारत देश को एक ऐसे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी मिले है जो डॉ. मुखर्जी के सपनों को साकार करने में लगे हैं। भारतीय जनता पार्टी के संगठन का विस्तार पूरे देश में फैला चूका हैं। इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राहुल कोठारी, सुरेंद्र शर्मा, अशोक सैनी, सुधीर जाचक, विकास वीरानी, राजेंद्र गुप्ता, नितिन दुबे, राहुल राजपूत, गोपाल तोमर, प्रमोद शर्मा, राजकुमार विश्वकर्मा, विजय सिंह राजपूत, श्रीमती हंसपुंवर राजपूत, सुश्री सरिता देशपांडे, श्रीमती शशि सिन्हो, श्रीमती सविता यादव, श्रीमती शैला गौड़, श्रीमती सुषमा बबीसा सहित जिला पदाधिकारी व उपस्थित कार्यकर्ताओं ने भी डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी का पुण्य स्मरण किया।

Share it
Top