Home » मध्य प्रदेश » प्रधानमंत्री का जन्मदिन 17 को सेवा दिवस के रूप में मनाया जाएगा

प्रधानमंत्री का जन्मदिन 17 को सेवा दिवस के रूप में मनाया जाएगा

👤 veer arjun desk 5 | Updated on:15 Sep 2017 3:48 PM GMT
Share Post

भोपाल (ब्यूरो मप्र)। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर को प्रदेश में सेवा दिवस के रूप में आयोजित किया जायेगा। प्रदेश भर में कार्यकर्ता स्वच्छता अभियान, स्वास्थ्य शिविर और वृक्षारोपण कर प्रधानमंत्री के जन्मदिन को सेवा दिवस का रूप देंगे।

पार्टी के प्रदेश महामंत्री श्री अजयप्रताप सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर को तीन सूत्रीय कार्पाम आयोजित होंगे। योजनाबद्ध तरीके से कार्पामों का ािढयान्वयन होगा। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के ''स्वच्छता ही सेवा'' के मंत्र को साकार करने की दिशा में पार्टी कार्यकर्ता, पदाधिकारीगण, सांसद, विधायक, मंत्री, निकाय अध्यक्ष, निगम मंडलों के पदाधिकारी, मोर्चा प्रकोष्ठों के प्रमुख, शैक्षणिक परिसर, स्वास्थ्य चिकित्सा संस्थाओं, पार्प, बगीचों एवं सामुदायिक केन्द्राsं, सार्वजनिक स्थलों, महापुरूषों की प्रतिमाओं तथा उनके आसपास स्वच्छता अभियान में जुटेंगे। इससे स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की परिकल्पना को साकार करेंगे। चिकित्सा स्वास्थ्य परीक्षण शिविरों के साथ रक्तदान शिविर भी होंगे। इनमें स्थानीय संस्थाओं, रोटरी एवं लायंस क्लब जैसे गैर सरकारी संगठनों का सहयोग लिया जायेगा। पार्टी का चिकित्सा प्रकोष्ठ इस कार्पाम की धुरी होगी। पर्यावरण ही जीवन है। पर्यावरण संरक्षण पर विशेष रूप से ध्यान केन्द्रित करने के लिए बूथ स्तर पर वृक्षारोपण का कार्पाम भी प्राथमिकता से हाथ में लिया जायेगा। पार्टी के तीन सूत्रीय कार्पाम में सभी 7 मोर्चो, 16 प्रकोष्ठों और 19 विभागों की भागीदारी होगी। पार्टी के सभी 6 प्रकल्प भी सेवा दिवस की सफलता के लिए जुटेंगे।अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्री सूरज कैरो ने बताया कि प्रदेश के सभी जिलों में रचनात्मक सेवा कार्यो के संयोजन का वरिष्ठ पदाधिकारियों और कार्यकर्ता नेतृत्व करेंगे। इंदौर में श्री सूरज कैरो, भोपाल श्रीमती मोहिनी शाक्य, बैतूल में प्रदेश शासन के मंत्री श्री लालसिंह आर्य, ग्रायसेन श्री गौतम टेटवाल, रीवा श्री रामायण साकेत, महू श्री शैलेष गिरजे, श्री मनमोहन सिंह चैधरी अनुपपुर में छात्रावासों की भेंट देंगे।
चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक डॉ. लक्ष्य भारद्वाज ने बताया कि सेवा दिवस पर प्रदेश के सभी संगठनात्मक 56 जिलों के अंतर्गत 230 विधानसभा क्षेत्रों में स्थानीय समाजसेवा संस्थाओं के सहयोग से चिकित्सा प्रकोष्ठ द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण, चिकित्सा शिविर, रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जायेगा। भोपाल जिला नगर के गोविन्दपुरा, नरेला, हुजूर और मध्य क्षेत्र में चिकित्सा रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जायेगा।

Share it
Top