Home » मध्य प्रदेश » चुनाव आयोग ने लगाया है 3 दिन का बैन, साध्वी प्रज्ञा मौन रहकर मंदिरों में कर रहीं पूजा-पाठ,

चुनाव आयोग ने लगाया है 3 दिन का बैन, साध्वी प्रज्ञा मौन रहकर मंदिरों में कर रहीं पूजा-पाठ,

👤 veer arjun desk 5 | Updated on:2 May 2019 2:34 PM GMT
Share Post

भोपाल (ब्यूरो मप्र) । मुंबई हमले में शहीद हेमंत करकरे और बाबरी मस्जिद पर विवादित बयान देने की वजह से भोपाल लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी प्रज्ञा ठाकुर तीन दिन प्रचार नहीं कर पाएंगी। चुनाव आयोग ने विवादित बयान पर संज्ञान लेते हुए उनके प्रचार पर 72 घंटे का बैन लगाया है। यह बैन गुरुवार सुबह 6 बजे से प्रभावी होगा। इस दौरान वे पब्लिक मीटिंग, जुलूस, रैली, रोड शो, इंटरव्यू आदि नहीं कर सकेंगी। बैन के बाद प्रज्ञा ठाकुर अब तीन दिन तक राजधानी के मंदिरों में जाकर पूजा पाठ कर रही हैं। दोपहर में प्रज्ञा की ओर से चुनाव आयोग में रिव्यू पीटिशन दाखिल की गई है। जिसमें उन्होंने बिना शर्त माफी मांगने की बात कहते हुए बैन की अवधि 12 घंटे करने का अनुरोध किया है।

मंदिरों में करेंगी पूजा-पाठ : चुनाव आयोग द्वारा प्रतिबंध की जानकारी लगने से पहले प्रज्ञा ठाकुर का गुरुवार को भोपाल में कई जगह सभाएं और जनसंपर्क का कार्यक्रम था। बैन की खबर लगने के बाद उन्होंने अपना कार्यक्रम बदल दिया है। बताया जा रहा है कि प्रज्ञा सार्वजनिक स्थानों पर मौन रहेंगी। और मंदिरों में जाकर पूजा-पाठ करेंगी। इसकी शुरूआत उन्होंने सुबह 9 बजे कर्फ्यू वाली माता मंदिर सोमवारा, भवानी चौक पर आरती से की। दोपहर में गुफा मंदिर पहुंची और महंत चंद्रमादास त्यागी के साथ भोजन किया। प्रतिबंध शुरू होने के छह घंटे बाद ही प्रज्ञा ठाकुर ने चुनाव आयोग में रिव्यू पिटीशन लगाई है। पिटीशन में प्रज्ञा ने बिना शर्त माफी मांगने की बात कही है। आयोग में दाखिल की याचिका में प्रज्ञा ने कहा है कि हेमंत करकरे के संदर्भ में जो कुछ कहा उसके लिए क्षमा याचना भी कर दी, और अपना कथन वापस ले लिया। और मैं यह भी विश्वास दिलाती हूं कि भविष्य में मेरे द्वारा ऐसा कोई कथन या कृत्य नहीं किया जायेगा। जिसके कारण आदर्श आचार संहिता अथवा निर्वाचन विधि अथवा केन्द्र और राज्य के किसी भी विधि का उल्लंघन नहीं होगा

Share it
Top