Home » मध्य प्रदेश » वन एवं वन्यप्राणी संरक्षण में उत्कृष्ट योगदान के लिए 40 वनकर्मी सम्मानित

वन एवं वन्यप्राणी संरक्षण में उत्कृष्ट योगदान के लिए 40 वनकर्मी सम्मानित

👤 admin5 | Updated on:16 Aug 2017 3:50 PM GMT
Share Post

भोपाल (ब्यूरो मप्र)। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधान मुख्य वन संरक्षक डॉ. अनिमेष शुक्ला ने वन एवं वन्यप्राणियों के संरक्षण और विकास में सराहनीय योगदान के लिये 40 वन-कर्मियों को सम्मानित किया गया है। इस अवसर पर प्रबंध संचालक वन विकास निगम श्री रवि श्रीवास्तव, प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्य-प्राणी) श्री जितेन्द्र अग्रवाल भी उपस्थित थे।

वन्य-प्राणी अपराध अन्वेषण के क्षेत्र में किये गये उत्कृष्ट कार्यों के लिये सहायक वन संरक्षक इंदौर श्रीमती प्रतिभा अहिरवार, उप वन क्षेत्रपाल होशंगाबाद श्री नरेन्द्र सिंह चौहान, भोपाल के वनरक्षक श्री प्रदीप यादव, श्री धर्मेन्द्र मोहारे, श्री जसवंत सिंह, वनरक्षक इंदौर श्री रोहित सिंह चौहान, भोपाल के वाहन चालक श्री राजीव शर्मा और सागर के श्री वीर सिंह जाट को सम्मानित किया गया।
वन्य जीव अपराध नियंत्रण प्रकोष्ठ नई दिल्ली भारत सरकार द्वारा उत्कृष्ट कार्यों के लिये चयनित भोपाल के वन क्षेत्रपाल श्री इंदर सिंह बारे, वनपाल श्री चन्द्रशेखर शर्मा, वनरक्षक श्री अनिल यादव, श्री रवि शर्मा, श्री प्रदीप यादव और इंदौर के वनपाल श्री अवधेश परमार को सम्मानित किया गया।राज्य वन विकास निगम के परियोजना क्षेत्रपाल स्तर के 9 कर्मचारियों को भी उनके उत्कृष्ट योगदान के लिये सम्मानित किया गया। ये कर्मचारी हैं सर्वश्री प्रफुल्ल मेश्राम, अजय कामड़े, एच.एल. दाहिया, शीतल सिंह कुशवाहा, कमल सिंह नायक, गणेश नायक, अतुल वाजपेयी, तिमरेश इवने और सत्यप्रकाश उपाध्याय।भोपाल वन वृत्त में वन तथा वन्य-प्राणियों के संरक्षण में उल्लेखनीय योगदान के लिये उप वन क्षेत्रपाल श्री सुरेश कुमार शर्मा, वनपाल श्री डी.पी.एस. चौहान, वनरक्षक श्री महेन्द्र चौहान, श्री ओंकारनाथ दीक्षित, श्री रवीन्द्र श्रीवास्तव, श्री सुनील कुमार शर्मा, श्री मेहबूबउल्ला खाँ, बीट गार्ड श्री ज्ञान सिंह कीर, श्री राजकुमार पाण्डे, श्री संजय शर्मा, श्री मनोज कुमार मिश्र, श्री यादवेन्द्र सिंह यादव, उप वन क्षेत्रपाल श्री कृष्ण मोहन शर्मा, वनपाल श्री लक्ष्मीनारायण रोसिया और निजी पौधारोपण में प्रोत्साहन के लिये वनपाल श्री अनिल वर्मा, श्री सुरेश बाबू दुबे और वनरक्षक श्री आशीष खापरे को सम्मानित किया गया।

Share it
Top