Home » मध्य प्रदेश » दो चीनी इंजीनियरों को 72 घंटे में देश छोड़ने का नोटिस

दो चीनी इंजीनियरों को 72 घंटे में देश छोड़ने का नोटिस

👤 veer arjun desk 5 | Updated on:22 April 2019 3:13 PM GMT
Share Post

भोपाल (ब्यूरो मप्र) । रीवा में चल रहे 750 मेगावाॅट के अल्ट्रा मेगा सोलर प्रोजेक्ट में टूरिस्ट वीजा पर भारत आए चीन के दो इंजीनियरों को 72 घंटे के अंदर देश छोड़ने का नोटिस दिया गया है। साथ ही उन पर 36-36 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है। पुलिस के अनुसार, रविवार को मुखबिर की सूचना पर सौर ऊर्जा प्लांट के अंदर दबिश दी और उन्हें हिरासत में लिया गया है।

रीवा के पुलिस अधीक्षक आबिद खान ने बताया कि दोनों चीनी इंजीनियरों को 72 घंटे के अंदर देश छोड़ने का नोटिस देने के साथ ही केंद्रीय गृह मंत्रालय को भी जानकारी भेजी है। दोनों इंजीनियरों पर टूरिस्ट वीजा के दुरुपयोग करने पर 36-36 हजार रुपए का अर्थदंड भी लगाया गया है।

पुलिस ने गृह मंत्रालय को लिखे पत्र में स्पष्ट किया कि दोनों इंजीनियर सन युवान और जिंक यू मोशन रोबोट लिमिटेड चाइना के कर्मचारी हैं। वह टूरिस्ट वीजा पर भारत आए हुए हैं। यहां देश और एशिया के सबसे बड़े सोलर प्रोजेक्ट में पीएस इंटरप्राइजेज कंपनी के इंजीनियर आदर्श कुमार के साथ कार्य कर रहे हैं

Share it
Top