Home » मध्य प्रदेश » 6 जून को राहुल गांधी मंदसौर में, 25 को कार्यकम की रूपरेखा हेतु उज्जैन में बैठक

6 जून को राहुल गांधी मंदसौर में, 25 को कार्यकम की रूपरेखा हेतु उज्जैन में बैठक

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:23 May 2018 3:00 PM GMT
Share Post

नागदा, (मप, ब्यूरो)। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी सचिव सह पभारी म.प. श्री संजय कपुर जी एवं कार्यकारी अध्यक्ष म.प. कांग्रेस कमेटी विधायक श्री जीतु पटवारी जी संयुक्प रूप से 25 मई को पुर्वा. 11 बजे मा. श्री राहुल गांधी जी की 6 जुन को मंदसौर की पस्तावित श्रृद्धाजंली सभा व किसान सम्मेलन के संबंध में उज्जैन में जिले के सभी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश जारी करेगें। यह जानकारी अभा कांग्रेस कमेटी सदस्य दिलीपसिंह गुर्जर ने बताया कि विगत वर्ष पुरे पदेश में चले किसान आंदोलन के दौरान 6 जुन 2017 को किसानों को उनकी फसलों के उचित मुल्य देने की मांग कर रहे किसानों पर भाजपा सरकार के इशारे पर पुलिस द्वारा 6 किसानों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जिस पर आज तक कोई दोषी अधिकारियों, कर्मचारियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हुई है और शहीद किसानों को न्याय नहीं मिल पाया है।

श्री गुर्जर ने कहां है कि गोली काण्ड के पश्चात राहुल गांधी जी गोली काण्ड में शहीद पीडित परिजनों से मुलाकात कर उन्हें आश्वस्त किया था कि कांग्रेस पार्टी उनके साथ है तथा उनके न्याय की लडाई कांग्रेस पार्टी द्वारा लडी जायेगी। श्री गुर्जर ने कहां कि गोली काण्ड के पश्चात शिवराज सरकार द्वारा किसानों को उनके उचित मुल्य का आश्वासन दिया था परंतु फसलों के दाम पिछले साल से भी काफी कम हो गये है जिसके कारण किसानों को उनकी फसल का लागत मुल्य भी नहीं मिल पा रही है तथा किसान आत्महत्या कर रहे है।

Share it
Top