Home » मध्य प्रदेश » श्रीमती चिटनिस ने आंधी-तूफान प्रभावित क्षेत्रो का किया दौरा

श्रीमती चिटनिस ने आंधी-तूफान प्रभावित क्षेत्रो का किया दौरा

👤 admin5 | Updated on:17 Jun 2017 3:48 PM GMT

श्रीमती चिटनिस ने आंधी-तूफान प्रभावित क्षेत्रो का किया दौरा

Share Post

भोपाल (ब्यूरो मप्र)। बुरहानपुर। 16 जून को बुरहानपुर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में आए आंधी-तूफान से प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लेने महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस पहुंची। उन्होंने पीड़ितों से चर्चा कर नुकसान के आंकलन हेतु अधिकारियों को निर्देषित करते हुए कहा कि शासन की ओर से सहायता देने हेतु बात कही। इसके पूर्व श्रीमती चिटनिस ने शासकीय जिला चिकित्सालय पहुंचकर आंधी-तूफान के दौरान पेड़ गिरने से मृतकों के परिजनों एवं घायलों से मुलाकात की।

श्रीमती चिटनिस ने नेहरू जिला चिकित्सालय पहुंचकर मृतक के परिजनों एवं घायलों से मुलाकात की और चिकित्सकों को घायलों के उचित उपचार हेतु निर्देष दिए। आंधी-तूफान के दौरान पेड़ गिरने से सचिन पिता रत्न जाधव निवासी डवालीखुर्द एवं मधुकर पिता कालू आखरे निवासी सारोला की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। श्रीमती चिटनिस ने मृतक के परिजनों को शासन की ओर से 4-4 लाख रूपए सहायता राषि एवं घायलों के समुचित उपचार तथा सहायता हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देषित किया।

मंत्री श्रीमती चिटनिस ने प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचकर जायजा लिया और पीड़ितों परिवारों से मुलाकात की। श्रीमती चिटनिस ने कहा कि शासन इस आपदा की घड़ी में पीड़ितों के हित में हर संभव प्रयास कर रहा है। तेज हवा-आंधी से प्रभावित क्षेत्रों में नुकसान का जायजा लेकर एवं उचित सर्वे कर शासन की ओर से सहायता दिलाने हेतु अधिकारियों को आवष्यक दिषा-निर्देष दिए।

इस दौरान भाजपा महामंत्री मुकेष शाह, मंडलाध्यक्ष संभाजीराव सगरे, रूद्रेष्वर एंडोले, किषोर कामठे, मिर्जा राहत बेग, राकेष पूर्वे, तहसीलदार प्रेमसिंह सिसौदिया, सुभाष जैन एवं मध्यप्रदेष विद्युत मंडल के रमेष दीक्षित आदि मौजूद थे।

Share it
Top