Home » मध्य प्रदेश » चातुर्मास की तैयारियां अंतिम दौर में, संतों के मंगल पवेश का है इंतजार

चातुर्मास की तैयारियां अंतिम दौर में, संतों के मंगल पवेश का है इंतजार

👤 admin5 | Updated on:19 Jun 2017 3:42 PM GMT
Share Post

योगेन्द्र मेहता

नागदा। जैन धर्मावलंबियों का चातुर्मास जुलाई माह से पारंभ होने जा रहे है। जो चार माह तक निरंतर एक ही स्थान पर साधु साध्वी ठहर कर धर्म की गंगा पवाहित करेंगे। एwसा ही अवसर स्थानकवासी जैन श्री संघ एवं मूर्तिपूजक जैन श्रींसंघ को पाप्त हुआ। यहाँ पर दोनों ओर चातुर्मास को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। जिसमें विशेष कर युवा सदस्य इस बार काफी सत्रिढय रहकर चातुर्मास को सफल करने के लिये रात दिन एक कर रहे है। इन्ही युवाओं के साथ समाज के वरिष्ठ श्रावकों का भी मार्गदर्शन समय समय पर ले रहे है। जो चातुर्मास को शीखर पर पहुचाएगा।

एक और जहॉ मूर्तिपूजक जैन श्री संघ को परमपूज्य साध्वी श्री सौम्य वंदनाश्रीजी म.सा. तपस्वी रत्ना प.पू. साध्वी श्री राजीताश्रीजी म.सा., ओजस्वी वक्पा प.पू. साध्वी श्री निमिताश्रीजी म.सा आदि ठाणा का चातुर्मास पाप्त हुआ। वहीं दूसरी ओर स्थानकवासी जैन श्रीसंघ को आचार्य भगवंत 1008 श्री रामलालजी म.सा.
की आज्ञानुवर्ती साध्वी श्री विचक्षणश्रीजी म
.सा. श्री अनुराग श्रीजी म.सा. श्री राजूलश्रीजी म.सा., श्री महिता श्रीजी म.सा. आदि ठाणा 4 का चातुर्मास पाप्त हुआ। मूर्ति पूजक जैन श्री संघ का चातुर्मास रानीलक्ष्मीबाई मार्ग स्थित जैन पार्श्वपधान पाठशाला में होगा। वहीं स्थानकवासी जैन श्रीसंघ का चातुर्मास जवाहर मार्ग स्थित महावीर भवन स्थानक में होगा। दोनो ओर
4 माह तक साध्वी मण्डल के मुखारबिन्द से धर्म की गंगा बहेगा। इनकी ओजस्वी वाणी से धर्म आराधना के ठाठ लगेंगे। जिसमे उपवास एकासना आयंबिल मासक्षमण, सामायिक पतित्रढमण एवं विशेषकर पर्यूषण पर्व के 8 दिनों में आराधनाओं का ठाठ रहेगा। चातूर्मास में अधिक से अधिक धर्मलाभ लेने का अनुरोध संघ अध्यक्ष पकाशचन्द जैन
, चातुर्मास अध्यक्ष चंदनमल संघवी, ट्रस्ट अध्यक्ष राजेन्द कांठेक्वड, वरिष्ठ श्रावक मनोहरलाल कांठेक्वड, चन्दशेखर जैन, लक्ष्मीचन्द राठौक्वड, अमृतलाल संघवी, श्रेणिक ओरा, निर्मल चपलोत, दिलीप ओरा, राजेश सकलेचा, मनोज वागरेचा, चन्दशेखर नागदा, कुशल भंसाली, सोनु वागरेचा, कमलेश नागदा, सुरेन्द मेहता, मनोजओरा ,निलेशचौधरी, हेमंत कांकरिया, संतोष नाहटा आदि ने किया है।

Share it
Top