Home » मध्य प्रदेश » सिवनी में बाइक को टक्कर मारने के बाद बस में लगी आग, एक की मौत

सिवनी में बाइक को टक्कर मारने के बाद बस में लगी आग, एक की मौत

👤 Veer Arjun | Updated on:10 Sep 2019 9:29 AM GMT

सिवनी में बाइक को टक्कर मारने के बाद बस में लगी आग, एक की मौत

Share Post

सिवनी में बाइक को टक्कर मारने के बाद बस में लगी आग, एक की मौतसिवनी । मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में मंगलवार सुबह एक तेज रफ्तार बस ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद बाइक बस के नीचे फंस गई और करीब 100 मीटर की दूरी तक घसिटती चली गई। इसके बाद बस में आग लग गई। समय रहते बस में सवार यात्री नीचे उतर गए, जिससे बड़ा हादसा टल गया। इस हादसे में बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल है। घटना के बाद बस ड्राइवर और कंडक्टर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी अनुसार मंगलवार सुबह एक यात्री बस सिवनी से मंडला की ओर जा रही थी। इस दौरान डूंडा सिवनी थाना अंतर्गत बरेलीपार गांव के पास तेज रफ्तार यात्री बस ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद बाइक बस के नीचे फंस गई। इसके बाद भी ड्राइवर ने बस नहीं रोकी और करीब 100 मीटर तक बाइक के साथ बस को तेजी से दौड़ा दिया। बाइक घसीटने से उसमें से चिंगारी निकलने लगी। देखते ही देखते ही चिंगारी से बस के अगले हिस्से में आग लग गयी। बस में आग लगते ही हड़कंप मच गया और यात्रियों में भगदड़ मच गई। आनन-फानन में सभी यात्री एक एक कर बस से बाहर निकल गए। इसके बाद बस धू-धू कर जलने लगी। आग लगते ही ड्राइवर और कंडक्टर बस रोक कर मौके से फरार हो गए। घटना के वक्त बस में 17 यात्री सवार थे। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचीं और हालात को काबू किया। डूंडासिवनी थाना प्रभारी अमित दानी ने बताया कि बस के ड्राइवर की लापरवाही की वजह से ये हादसा हुआ। हादसे में बाइक सवार एक कि मौत हो गई, जबकि साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामला दर्ज कर आरोपित ड्राइवर और कंडक्टर की तलाश में जुटी हुई है। एजेंसी

Share it
Top