Home » मध्य प्रदेश » थम गया कान फोड़ू प्रचार, अब घर-घर होगी दस्तक

थम गया कान फोड़ू प्रचार, अब घर-घर होगी दस्तक

👤 manish kumar | Updated on:19 Oct 2019 6:17 AM GMT

थम गया कान फोड़ू प्रचार, अब घर-घर होगी दस्तक

Share Post

जगदलपुर । च‍ित्रकोट विधानसभा उपचुनाव का प्रथम चरण का प्रचार थम गया है । इससे पूर्व प्रत्याशियों ने इनकी आखिरी कवायद के रूप में अलग-अलग मार्ग पर जुलूस की शक्ल में घर-घर दस्तक देने के अलावा मोटरसाइकिल सहित अन्य वाहनों में जमकर प्रचार किया। 21 अक्टूबर को मतदाता वोट डालेंगे । इससे 48 घंटे पूर्व चुनाव का शोरगुल थम गया। प्रचार के लिये निर्धारित समयावधि के पूर्व भाजपा, कांग्रेस ने रैली निकालकर जनसंपर्क तेज गति से किया। ध्वनि विस्तारक यंत्र पर कांग्रेस और भाजपा ने गीत, गजल और लोकगीतों के जरिये अपनी-अपनी पार्टी की रीति-नीतियों का वर्णन कर जनता को लुभाने की कोशिश एक ओर की जा रही थी, वहीं दूसरी ओर प्रमुख राजनीतिक दल के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने राजनीतिक दलों का प्रचार भी जोर-शोर से किया।

पूर्व सीएम रमन सिंह ने शुक्रवार को यहां चार सभाओं को संबोधित किया। रमन सिंह की पहली सभा किलेपाल में 11 बजे, दूसरी 1.30 बजे तिरथुम , तीसरी 2.30 बजे रायकोट और चौथी 4 बजे तोकापाल में संपन्न हुई। बीजेपी के प्रत्याशी लच्छूराम कश्यप के प्रचार-प्रसार के लिए भाजपा के सभी दिग्गज नेता केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह, नेता प्रतिपक्ष धरमलाव कौशिक, प्रदेशाध्यक्ष विक्रम उसेंडी, विधायक नारायण सिंह चंदेल सहित कई नेता लगातार प्रचार में जुटे रहे।

उल्लेखनीय है कि चित्रकोट विधानसभा क्षेत्र में 21 अक्टूबर को मतदान होना है। प्रसार थमने के बाद पार्टी व उम्मीदवार बिना शोरगुल के घर-घर जाकर लोगों से अपने पक्ष में वोट करने के लिए अपील करेंगे। इस चुनाव में कुल 6 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। प्रत्याशियों में कांग्रेस के राजमन बेंजाम, बीजेपी के लच्छूराम कश्यप, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के बोमडाराम मंडावी, निर्दलीय प्रत्याशी रितिका कर्मा, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के हिड़मोराम मंडावी, अंबेडकराइट पार्टी ऑफ इंडिया के लखेश्वर कवासी चुनावी अखाड़े में भाग्य आजमा रहे हैं। बहरहाल, देखना यह है कि मुकाबला कितना दिलचस्प होगा। कांग्रेस-बीजेपी के अथक प्रयास का क्या परिणाम होता है। तमाम दिग्गज नेताओं के जमावड़े से कांग्रेस-बीजोपी को कितना लाभ मिलता है।

Share it
Top