Home » मध्य प्रदेश » राजस्थान में हुए हादसे में मप्र के शिवपुरी जिले के पांच लोगों की मौत

राजस्थान में हुए हादसे में मप्र के शिवपुरी जिले के पांच लोगों की मौत

👤 manish kumar | Updated on:5 Nov 2019 11:27 AM GMT

राजस्थान में हुए हादसे में मप्र के शिवपुरी जिले के पांच लोगों की मौत

Share Post

भोपाल । राजस्थान में मंगलवार सुबह हुए एक सड़क हादसे में मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के पांच लोगों की मौत हो गई। सभी मृतक आपस में रिश्तेदार बताए जा रहे हैं, जो रामदेवरा तीर्थ के दर्शन के लिए जा रहे थे।

राजस्थान के सिरोही जिले में नेशनल हाईवे 27 पर मंगलवार सुबह एक कार सड़क पर खड़े ट्रक में जा घुसी। इस हादसे में कार में सवार तीन लोगों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया, वहीं दो अन्य की मौत आबू रोड के ट्रामा सेंटर में हुई।

घटनाक्रम के अनुसार मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के निवासी कुछ श्रद्धालु रामदेवरा जा रहे थे। अहमदाबाद में सोमवार को रात्रि विश्राम के बाद सभी लोग कार से रामदेवरा के लिए रवाना हुए लेकिन राजस्थान के सिरोही जिले के रोहिड़ा इलाके में उनकी कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि कार में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में ट्रकों के पास खड़ा एक अन्य व्यक्ति भी है, जो कार की चपेट में आ गया था।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां दो और घायलों की मौत हो गई। मृतकों में गणेश पुत्र रमेश, लाली उर्फ रोना और हरीलाल समेत पांच लोग हैं। पुलिस के अनुसार कार का ड्राइवर संभवत: झपकी आने के कारण कार से अपना नियंत्रण खो बैठा, जिसके कारण यह हादसा हुआ। हिस

Share it
Top