Home » मध्य प्रदेश » समाज का हर वर्ग सर्वोच्च न्यायालय के फैसले को स्वीकार कर सम्मान करे : भाजपा

समाज का हर वर्ग सर्वोच्च न्यायालय के फैसले को स्वीकार कर सम्मान करे : भाजपा

👤 manish kumar | Updated on:9 Nov 2019 4:29 AM GMT

समाज का हर वर्ग सर्वोच्च न्यायालय के फैसले को स्वीकार कर सम्मान करे : भाजपा

Share Post

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद राकेश सिंह ने अयोध्या राम जन्मभूमि पर आने वाले न्यायालय के फैसले को लेकर प्रदेशवासियों से अपील की है कि कोई भी पक्ष इस फैसले को अपनी जीत या हार के रूप में न देखे। जो भी फैसला हो उसे धैर्य और शांति के साथ स्वीकार करें।

शिवराजसिंह चौहान ने प्रदेश के सभी राजनैतिक दलों के कार्यकर्ताओं, सामाजिक, धर्मगुरू, समाजसेवियों से अपील करते हुए कहा कि देश और प्रदेश सबसे उपर है। भारतीय जनता पार्टी भी राष्ट्र सर्वोपरि मानती है। प्रदेशवासियों, बहनों, भाईयों, बेटा, बेटियों से अपील करते है कि भगवान श्रीराम की जन्मभूमि पर सर्वोच्च न्यायालय का फैसला आने वाला है। फैसला जो भी आए समाज का हर वर्ग फैसले को स्वीकार कर सम्मान करे। इसमें न हार, न जीत का सवाल है। प्रदेश में शांति और सदभावना बनी रहे। देश, प्रदेश हमारा है, इसलिए हम सभी की जिम्मेदारी है कि सदभाव, स्नेह, आत्मीयता, सौहार्द और शांति बनी रहे। कोई भी ऐसी गतिविधि न हो जिसके कारण कहीं भी विद्वेष या वैमनस्य का भाव आए। हम सभी संकल्प करें प्रदेश में सभी शांति और प्रेम से रहे।

राकेश सिंह ने कहा कि मध्यप्रदेश देश के उन गिने चुने प्रदेशों मे से एक है जिसे शांति का टापू माना जाता हैं। सभी धर्म के लोग मिलजुलकर एक साथ व्रत त्यौहार मनाते आए है। आज पूरा देश राम जन्मभूमि को लेकर जिस फैसले की प्रतीक्षा कर रहा था, वो फैसला आने वाला है। उन्होंने कहा कि जब कोई ऐसा बड़ा फैसला आता है तो दुनिया को यह संदेश देने की आवश्यकता है कि भारत वही देश है जहॉ वर्षो से मिलजुलकर हम रहते आए है। श्री राकेश सिंह ने प्रदेश के नागरिकों, राजनैतिक दल और अन्य संगठन से जुड़े हुए लोगों से अपील करते हुए कहा कि हम सब मिलजुलकर राम जन्मभूमि पर माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा आने वाले फैसले का स्वागत करेंगे। उन्होंने प्रदेश के लाखों लाख भाजपा कार्यकर्ता से भी अपील करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश के कार्यकर्ता पार्टी की रीति नीति का और अनुशासन का पालन करते है और आज पार्टी यही चाहती है कि मध्यप्रदेश का सदभाव बना रहें और मिलजुलकर इस फैसले का स्वागत करे। इसके लिए भारतीय जनता पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता का यह दायित्व है कि वह प्रदेश मे शांतिमय वातावरण को और मजबूत करने की दिशा में आगे बढकर अपनी भूमिका का निर्वाहन करें।

Share it
Top