Home » मध्य प्रदेश » राम मंदिर पर फैसला सभी ने स्वीकार किया, बनी रही शांति

राम मंदिर पर फैसला सभी ने स्वीकार किया, बनी रही शांति

👤 manish kumar | Updated on:9 Nov 2019 8:32 AM GMT
Share Post

मुरैना। अयोध्या राममंदिर को लेकर उच्चतम न्यायालय द्वारा दिये गये फैसले को सभी वर्गों ने स्वीकार करते हुये सही ठहराया है। इस फैसले के बाद जमीन पर मालिकाना हक का विवाद समाप्त हो गया है। हालांकि प्रशासन व पुलिस सतर्कता के साथ जिले भर में भारी पुलिस बल तैनात कर निगरानी कर रहा है। इससे फैसले के दो घंटे बाद भी कहीं से भी किसी भी प्रकार की दुव्र्यवहार व घटना की सूचना नहीं मिली है। कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास तथा पुलिस अधीक्षक डॉ. असित यादव जिले के संवेदनशील स्थानों का भ्रमण कर रहे हैं। पुलिस ने मुरैना शहर में ही तीन सैकड़ा से अधिक का पुलिस बल चिन्हित स्थानों पर तैनात किया है। इसके साथ ही दो दर्जन से अधिक वाहनों से प्रशासन व पुलिस के अधिकारी कर्मचारी क्षेत्र में भ्रमण कर निगरानी कर रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में भी पुलिस बल तैनात किया हुआ है।

बीती शाम उच्चतम न्यायालय के रजिस्ट्रार द्वारा जैसे ही घोषित किया गया कि 9 नवम्बर को अयोध्या राममंदिर पर फैसला सुनाया जावेगा वैसे ही मध्यप्रदेश के साथ-साथ मुरैना जिले के प्रशासन व पुलिस की सरगर्मियां तेज हो गई। सुबह से ही सडक़ों पर पुलिस बल दिखाई देने लगा। अधिकारियों के द्वारा वाहनों से क्षेत्रों में भ्रमण शुरू कर दिया। फैसला आने के बाद प्रशासन व पुलिस ने बड़ी सतर्कता के साथ निगरानी तेज कर दी। नगर पुलिस अधीक्षक मुरैना सुधीर सिंह कुशवाह ने बताया कि जिले के सभी धार्मिक स्थानों पर बल तैनात कर निगरानी की जा रही है। कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास एवं पुलिस अधीक्षक डां. असित यादव भारी पुलिस बल लेकर शहर में भ्रमण कर रहे हैं। किसी भी अन्होनी घटना को रेकने के लिए दो दर्जन से अधिक मोबाइल क्षेत्र में भ्रमण कर रहे हैं। वहीं सभी प्रमुख धार्मिक स्थानों पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। साईबर टीमें सोशल मीडिया पर निगरानी में जुटी है। राज्य शासन के निर्देश पर सभी शिक्षण संस्थानों तथा शराब की दुकानों को आगामी आदेश तक के लिए बंद रखा गया है। संदेही लोगों की निगरानी बिगत दिवस से ही की जा रही है। फैसले के बाद भी अभी तक कहीं से भी कोई सूचना किसी भी प्रकार की नहीं मिली है।

भगवान श्रीराम को अयोध्या में मिला घर- महामण्डलेश्वर-

सुप्रीम कोर्ट के फैसले को सही बताते हुये साधू-संतों ने कहा है कि अब अयोध्या में शीघ्र ही भव्य राममंदिर का निर्माण होगा। हिन्दुस्तान के लिये यह फैसला उत्कृष्ट है। त्रैतायुग के बाद अब विवाद विहीन घर मिला है। श्री1008 महामण्डलेश्वर मदन मोहन शरण गुफा मंदिर मुरैना ने सभी समाज से अपील की है कि वह देश में मिल-जुलकर रहे। यह फैसला सुन्दर फैसला है।

गंगा-जमूनी तहजीव का निर्वहन करें- हाजी मजीद वेग-

मुरैना के मुस्लिम समाज ने उच्चतम न्यायालय के फैसले को सही बताते हुये कहा है कि हमने स्वीकार कर लिया है। हिन्दुस्तान में गंगा-जमुना की तहजीब का सभी को निर्वहन करना चाहिए। उच्चतम न्यायालय के फैसले पश्चात सरकार द्वारा उन्हें जो जमीन दी जायेगी, उस पर मस्जिद बनाई जायेगी। हाजी मजीद वेग अध्यक्ष जामा मस्जिद कमेटी एवं ईदगाह कब्रिस्तान कमेटी मुरैना ने मुस्लिम समाज से भी अपील की कि शांति के साथ फैसले को स्वीकार करना चाहिए।

प्रशासन व पुलिस की तैयारी रात से हो गईं थीं शुरू-

अयोध्या में राम मंदिर को लेकर फैसला होने की सूचना मिलते ही पुलिस व प्रशासन ने अपनी गतिविधियां तेज कर दीं थीं। कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने देर रात अधिकारियों की बैठक लेकर सभी को दायित्व सौंपते हुये निर्देशित किया था कि किसी भी अनहोनी घटना को रोकना हमारी पहली प्राथमिकता है। शांति व सद्भाव का वातावरण शहर व गांव क्षेत्रों में बनाना है। उन्होंने बताया कि सभी धर्मों के लोगों से पृथक-पृथक चर्चा कर ली गई है। सभी को समझाइश दी गई है कि वातावरण में विद्वेष पैदा न हो इसमें सहयोग करें। इसी तरह पुलिस अधीक्षक डॉ. असित यादव ने मध्यप्रदेश की राजस्थान व उत्तरप्रदेश से मिलने वाली सीमाओं पर रात से ही वाहनों की चेकिंग शुरू करा दी थीं। सुबह होते ही मुरैना के प्रमुख 17 स्थानों पर स्थाई बल तैनात कर निगरानी बढ़ाई गई है।

Share it
Top