Home » मध्य प्रदेश » बच्चों के लिए हमारी सरकार द्वारा चलाई गई सारी योजनाएं बंद की कांग्रेस ने : शिवराजसिंह

बच्चों के लिए हमारी सरकार द्वारा चलाई गई सारी योजनाएं बंद की कांग्रेस ने : शिवराजसिंह

👤 manish kumar | Updated on:14 Nov 2019 1:15 PM GMT

बच्चों के लिए हमारी सरकार द्वारा चलाई गई सारी योजनाएं बंद की कांग्रेस ने : शिवराजसिंह

Share Post

भोपाल। कमलनाथ सरकार ने सत्ता में आते ही बच्चों के लिए हमारी सरकार द्वारा चलाई गई सारी योजनाएं बंद कर दीं। जो सरकार बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ कर रही हो, उसके द्वारा बालदिवस मनाया जाना एक ढोंग से ज्यादा नहीं है। मैं कांग्रेस और उसकी अध्यक्ष सोनिया गांधी से आग्रह करता हूं कि वे हमारी सरकार द्वारा बच्चों के लिए शुरू की गई सारी योजनाएं बहाल करें, वर्ना प्रदेश के सारे बच्चे आंदोलन के लिए मजबूर होंगे। यह बात भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने रोशनपुरा चौराहे पर आयोजित बालदिवस समारोह में कही।

पूर्व मुख्यमंत्री चौहान ने पं. जवाहरलाल नेहरू की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि पं. नेहरू और कांग्रेस से हमारे वैचारिक मतभेद हो सकते हैं, लेकिन हम ये मानते हैं कि पं. नेहरू ने बच्चों के लिए काफी कुछ किया है। इसीलिए हम उनके जन्मदिवस को बालदिवस के रूप में मना रहे हैं, लेकिन मैं प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ से पूछना चाहता हूं कि वे एक तरफ बालदिवस मना रहे हैं और दूसरी तरफ बच्चों के लिए चलाई गई सारी योजनाएं बंद करके उनके भविष्य से खिलवाड़ कर रहे हैं, ऐसा क्यों?

उन्‍होंने कहा कि कमलनाथ सरकार ने बच्चों की दी जाने वाली गणवेश बंद कर दी। हमने भांजे-भांजियों को साइकलें दीं, इन्होंने बंद कर दी। हमने संबल में पहली से पीएचडी तक निशुल्क शिक्षा की व्यवस्था की, इन्होंने बंद कर दी। हमने मेधावी छात्र-छात्राओं को लेपटॉप बांटे, इन्होंने बंद कर दिये। हमने स्मार्टफोन देना शुरू किया, इन्होंने बंद कर दिया। हमने 12 वीं में ज्यादा अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं की उच्च शिक्षा के लिए फीस देना शुरू किया, इन्होंने बंद कर दिया। इस सरकार ने अपने वचनपत्र में बच्चों के लिए जो-जो सुविधाएं देने की बात कही थी, उन्हें अब तक लागू नहीं किया गया। चौहान ने कहा कि कमलनाथ एक तरफ बालदिवस की बातें करते हैं और दूसरी तरफ बच्चों से उनके अधिकार छीन रहे हैं। इस सरकार ने बच्चों से धोखा किया है, उनके साथ गद्दारी की है।

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि बाल दिवस पर मुख्यमंत्री कमलनाथ जी से मांग करता हूँ कि बच्चों की फीस दोबारा भरना शुरु करो। उन्होंने कहा कि प्रदेश के बच्चों से उनकी हक छीना जा रहा है और में कमलनाथ जी, सोनिया जी से बालदिवस पर यह अपील करता हूं कि वे हमारी सरकार द्वारा बच्चों के लिए शुरू की गई सभी योजनाओं को जारी रखे। यदि ये सरकार ऐसा नहीं करती है, तो बाल दिवस मनाना, पं. नेहरू की प्रतिमा पर फूल चढ़ाना सब पाप है। श्री चौहान ने कहा कि बच्चों के सब्र का बांध टूट रहा है। यदि उनकी योजनाएं जल्द शुरू नहीं हुई, तो प्रदेश के बच्चे आंदोलन की रणनीति बनाएंगे। प्रदेश के सब भांजे-भांजी बाल दिवस पर ये संकल्प ले रहे हैं कि यदि योजनाएं शुरू नहीं होती हैं, तो सरकार के खिलाफ लड़ाई लड़ेंगे।

Share it
Top