Home » मध्य प्रदेश » दिल्ली में 14 दिसम्बर को केन्द्र के खिलाफ धरना देगी ·मप्र सरकार

दिल्ली में 14 दिसम्बर को केन्द्र के खिलाफ धरना देगी ·मप्र सरकार

👤 mukesh | Updated on:9 Dec 2019 8:08 AM GMT

दिल्ली में 14 दिसम्बर को केन्द्र  के खिलाफ धरना देगी ·मप्र  सरकार

Share Post

भोपाल,। मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार लगातार भाजपा शासित केंद्र सरकार से 32,171 करोड़ रुपए की कटौती राशि और बाढ़ पीडितों के लिए राहत राशि दिए जाने की गुहार लगा रही है। लेकिन केंद्र की तरफ से किसी तरह की कोई सहायता नहीं मिल रही है। इसी बात से नाराज प्रदेश सरकार अब दिल्ली में 14 दिसम्बर को धरना देने की तैयारी कर रही हैं।

कैबिनेट मंत्री पीसी शर्मा ने सोमवार को धरने की जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली में धरना देने के लिए एक स्पेशल ट्रैन चलाई जाएगी। यह ट्रैन हरदा, खंडवा, विदिशा और होशंगाबाद होते हुए 13 दिसम्बर को शाम 4 बजे रवाना होगी। खास बात यह है कि धरना मुख्यमंत्री कमलनाथ के नेतृत्व में दिल्ली में दिया जाएगा और 50 हजार से ज्यादा कार्यकर्ता इस धरने में शामिल होंगे।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी केंद्र द्वारा राहत राशि न दिए जाने के विरोध में भोपाल मध्य से विधायक आरिफ मसूद ने कांग्रेस कार्यकर्ता के साथ दिल्ली में धरना दिया था और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम ज्ञापन दिया था। (एजेंसी हिस.)

Share it
Top