Home » मध्य प्रदेश » चार्टेड बस की टक्कर से दो भाई समेत तीन की मौत, एक घायल

चार्टेड बस की टक्कर से दो भाई समेत तीन की मौत, एक घायल

👤 Veer Arjun | Updated on:12 Jan 2020 1:16 PM GMT

चार्टेड बस की टक्कर से दो भाई समेत तीन की मौत, एक घायल

Share Post

ब्यावरा। राष्ट्रीय राजमार्ग-52 पर ग्राम पीपल्वेआश्रम जोड़ के पास बीती देर रात तेज रफ्तार चार्टेड बस ने बाइक को सामने से टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दो सगे भाइयों समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं एक अन्य भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। तीसरा मृतक भी परिवार का ही सदस्य था। हादसे में घायल का पैर कट गया, जिसे नाजुक हालत में भोपाल रेफर किया गया है। देहात थाना पुलिस ने रविवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपे और मौके से फरार चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरू की।

देहात थाना एएसआई एससी यादव के अनुसार हाइवे-52 पर ग्राम पीपल्वेआश्रम जोड़ के पास शनिवार को देर रात खिलचीपुर से इंदौर जा रही चार्टेड बस क्रमांक एमपी 09 एफए 9059 ने बाइक को सामने से टक्कर मार दी। हादसे में ग्राम भेनपुरा थाना राजगढ़ निवासी गोवर्धन (35) पुत्र पेमाजी अहिरवार, उसके भाई कमल (27) की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं मोरसिंह (20) पुत्र पेमाजी का एक पैर शरीर से अलग हो गया, जिसे नाजुक हालत में भोपाल रेफर किया गया है। वहीं हादसे में परिवार के बद्री (30) पुत्र प्रेमसिंह अहिरवार निवासी भेनपुरा की भी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने चालक के खिलाफ धारा 279, 337, 338, 304ए, 184 एमव्ही. एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरू की। बताया गया है कि एक ही परिवार के चारों लोग ब्यावरा से मजदूरी कर लौट रहे थे। परिजनों ने बताया कि मृतक पांच भाई हैं, जिसमें दो की मौत हो गई और एक का पैर कटने से असहाय हो गया, साथ ही तीनों के छोटे-छोटे बच्चे हैं।

Share it
Top