Home » मध्य प्रदेश » प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पहुंचे सिंधिया, कार्यकर्ताओं से की मुलाकात, हुई धक्कामुक्की

प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पहुंचे सिंधिया, कार्यकर्ताओं से की मुलाकात, हुई धक्कामुक्की

👤 manish kumar | Updated on:17 Jan 2020 12:34 PM GMT

प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पहुंचे सिंधिया, कार्यकर्ताओं से की मुलाकात, हुई धक्कामुक्की

Share Post

भोपाल । तीन दिवसीय प्रवास पर भोपाल पहुंचे पूर्व सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया शुक्रवार को लंबे समय के बाद प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पहुंचे। सिंधिया के स्वागत में सैकड़ो कार्यकर्ता प्रदेश कार्यालय के बाहर जमा हुए और सिंधिया के समर्थन में जमकर नारे लगाए। इस दौरान समर्थकों के बीच धक्कामुक्की भी हुई।

प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पहुंचे कांग्रेस महासचिव एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने विभिन्न कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। सिंधिया से मुलाकात के लिए प्रदेश कार्यालय के बाहर समर्थकों का हुजूम टूट पड़ा। बताया जा रहा है कि बढ़ती भीड़ ने सिंधिया से मिलने के लिए हंगामा कर दिया और प्रदेश कार्यालय दफ्तर में दूसरी मंजिल की मीटिंग हॉल का एक गेट भी टूट गया। मध्य प्रदेश दौरे के दौरान कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया युवाओं से भी संवाद करेंगे।

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी ने कहा कि सिंधिया ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में विभिन्न हिस्सों से आए कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। कार्यकर्ताओं ने आने वाले समय में नगरीय निकाय और पंचायत चुनावों को लेकर भी सिंधिया के समक्ष अपनी बात रखी। बताते चले कि सिंधिया 19 जनवरी तक मप्र के दौरे पर रहेंगे। सिंधिया ने विधानसभा चुनाव से पहले युवाओं से युवा संवाद किया था। अब कांग्रेस सरकार के एक साल होने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया साल 2020 में कार्यकर्ताओं से चर्चा करेंगे। हिस

Share it
Top