Home » मध्य प्रदेश » भोपाल में बड़ी संख्‍या में कोरोना पॉजिटिव मिलने से सेकड़ों नए लोगों पर खतरा बढ़ा

भोपाल में बड़ी संख्‍या में कोरोना पॉजिटिव मिलने से सेकड़ों नए लोगों पर खतरा बढ़ा

👤 manish kumar | Updated on:6 April 2020 9:35 AM GMT

भोपाल में बड़ी संख्‍या में कोरोना पॉजिटिव मिलने से सेकड़ों नए लोगों पर खतरा बढ़ा

Share Post

भोपाल । मध्‍य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक ही दिन रविवार को सबसे अधि‍क कोरोना संक्रमित मिलने के कारण यहां अब आगे कोविड-19 से पॉजिटिव होने का खतरा बहुत बढ़ गया है। चिकित्‍सकों का कहना है कि जितने नए संक्रमित मरीज मिले हैं, उनसे अकेले भोपाल में 400 लोग संक्रमित हो सकते हैं।

भोपाल एवं प्रदेश के मुख्‍य रूप से कोरोना रोकथाम में लगे स्‍वास्‍थ्‍य एवं प्रशासनिक अधिकारी-कर्मचारियों में से 10 संक्रमित पाए गए हैं। एक थोक सब्जी विक्रेता का बेटा भी संक्रमित पाया गया है और 20 जमाती पॉजिटिव मिले हैं। इस तरह से कुल संक्रमितों की संख्‍या राजधानी भोपाल में 41 हो गई है, जिसमें कि अकेले एक ही बीते दिन में यहां पर 23 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए है।

वहीं, इस संबंध में जिला कलेक्टर तरुण पिथौडे का कहना है कि यहां जिन क्षेत्रों से ये मरीज मिले हैं, उन सभी को शासन की ओर से विशेष सतर्कता में रखा गया है और इस कैंटोनमेंट क्षेत्र से बाहर आने वाले प्रत्‍येक व्यक्ति को स्क्रीनिंग से गुजरना अनिवार्य होगा। सभी व्यक्ति 14 दिन तक होम क्वारैंटाइन रहेंगे। यहां के हर व्यक्ति को सर्दी, खांसी, बुखार होने पर सूचना देना अनिवार्य होगा।

यहां कलेक्‍टर के आदेश से राजधानी के बड़वाली मस्जिद, जहांगीराबाद, पुलिस लाइन टीटी नगर, चार इमली, 1250 शिवाजी नगर, अहाता रुस्तम खां, श्यामला हिल्स, तलैया, विचित्र नगर, प्रोफेसर कॉलोनी, दुर्गा नगर, सेमरा चांदबड़, रहमानिया मस्जिद, हिंद कॉन्वेंट स्कूल के पीछे ऐशबाग, फार्च्यून प्राइड कॉलोनी त्रिलंगा, इंद्रानगर और बाग उमराव दूल्हा को कैंटोनमेंट एरिया घोषित किया गया है । रविवार को जो मरीज संक्रमित पाए गए वे कोलार, कान्हा टावर, तुलसी नगर, इब्राहिम गंज, गोविंदपुरा, होशंगाबाद रोड और लोहा बाजार बाजार के निवासी हैं। ये सभी क्षेत्र निषेध घोषित कर दिए गए हैं।

अभी भोपाल से जो संक्रमित पाए गए हैं, उनमें स्वास्थ्य विभाग में ये नए पॉजिटिव डॉ. कैलाश बुंदेला अपर संचालक, डॉ. प्रमोद गोयल डिप्टी डायरेक्टर, डॉ. हिमांशु जायसवाल डिप्टी डायरेक्टर, डॉ. सौरभ पुरोहित डिप्टी डायरेक्टर, डॉ. उपेंद्र दुबे संयुक्त संचालक, डॉ. सत्येंद्र पांडेय कंसल्टेंट, नरेंद्र जायसवाल एडवाइजर, राजकुमार गर्ग स्टोरकीपर, नरेश खटीक, ड्राइवर आईएएस जे विजय कुमार, कमलेश तिवारी गार्ड जे विजय कुमार हैं।

इनके अलावा जो जमाती एवं अन्‍य हैं उनमें अजदुल इस्लाम, मोहम्मद सोहेल, उमर द्राज, समन शाद, शाद आजम, इरफान खान, उमरदीन, अलुद्दीन, अब्दुल्लाह, नवाज, गुफरान, ममनून शामिल हैं। इनमें एक असम और बाकी दिल्ली के कबीर नगर, शानी बाजार, नेहरू विहार के रहने वाले हैं। इनके अलावा करोंद सब्जी मंडी के थोक व्यापारी अब्दुल गफ्फार का बेटा सरफराज भी पॉजिटिव निकला है।

उधर, एम्स के निदेशक प्रो. सरमन सिंह का कहना है कि अभी भोपाल में कम्युनिटी स्प्रेड जैसी कोई स्थिति नहीं है। कोरोना के इलाज की दृष्टि से भोपाल में चिरायु, हमीदिया, जे.के., एम्स एवं जेपी अस्पतालों को क्षेत्रवार पूल किया जा रहा है। इससे आवश्यकता पड़ने पर उस अस्पताल के क्षेत्र के मरीजों को वहीं चिकित्सा सुविधा प्राप्त हो सकेगी। ऐसे प्रबंध किए जा रहे हैं, जिससे आवश्यकता होने पर जिस अस्पताल में इलाज हो रहा हो, वहीं मरीज के लिए आईसीयू की व्यवस्था हो सके। इस दौरान प्रो. सिंह का कहना यह भी है कि हल्का बुखार होने पर अथवा शुरुआती लक्षण के दौरान पेरासेटामोल, सिट्राजेन , विटामिन सी, हाइड्रोक्सी क्लोरोक्वीन आदि दवाइयां चिकित्सक की सलाह पर ली जा सकती हैं।

Share it
Top