Home » मध्य प्रदेश » मप्र: माशिमं ने जारी किया 10वीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम, 62.84% छात्र हुए पास

मप्र: माशिमं ने जारी किया 10वीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम, 62.84% छात्र हुए पास

👤 manish kumar | Updated on:4 July 2020 5:37 AM GMT

मप्र: माशिमं ने जारी किया 10वीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम, 62.84% छात्र हुए पास

Share Post

भोपाल। मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने शनिवार दोपहर 12 बजे 10वीं बोर्ड का परिणाम जारी दिया। स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट ऑनलाइन देख सकते हैं। हाईस्कूल परीक्षा में इस वर्ष 62.84 प्रतिशत नियमित परीक्षार्थी तथा 16.95 प्रतिशत स्वाध्यायी परीक्षार्थी उत्तीर्ण रहे है। कुल 60.09 प्रतिशत नियमित छात्र तथा 65.87 प्रतिशत नियमित छात्रायें परीक्षा में सफल हुई है।

दसवीं में अभिनव शर्मा ने टॉप किया है। दूसरे स्थान पर गुना के लक्षदीप धाकड़, तीसरे नंबर पर गुना के ही प्रियांश रघुवंशी ओर चौथा स्थान पवन भार्गव ने हासिल किया है। इन चारों ने 300 म वेबसाइट और मोबाइल फोन पर दो ऐप में यह रिजल्ट अपलोड किया है। इस बार 10वीं की परीक्षा में 11 लाख से अधिक छात्र-छात्राएं शामिल हुए। कोरोना की वजह से 10वीं का नतीजा पहले घोषित किया गया है। बताते चले कि हाईस्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा को सम्पन्न कराने के लिये इस वर्ष नियमित एवं स्वाध्यायी परीक्षार्थियों के लिये प्रदेश में कुल 3936 परीक्षा केन्द्रों पर प

Share it
Top