Home » मध्य प्रदेश » उपचुनाव के लिए उम्मीदवार को लेकर कांग्रेस में खींचतान जारी

उपचुनाव के लिए उम्मीदवार को लेकर कांग्रेस में खींचतान जारी

👤 manish kumar | Updated on:22 Sep 2020 9:23 AM GMT

उपचुनाव के लिए उम्मीदवार को लेकर कांग्रेस में खींचतान जारी

Share Post

ग्वालियर। मध्यप्रदेश विधानसभा की रिक्त 28 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर दोनों प्रमुख पार्टियां जोर-शोर से तैयारियों में जुटी हैं। भाजपा द्वारा अभी इन सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की गई है, लेकिन इन सीटों पर कांग्रेस से आए पूर्व विधायकों को ही उपचुनाव लड़ाएगी, जबकि कांग्रेस ने 12 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिये हैं। शेष सीटों पर उम्मीदारों को लेकर खींचतान जारी है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस शेष सीटों की सूची भी आज या कल में जारी कर सकती है।

दरअसल, प्रदेश की जिन सीटों पर उपचुनाव होने वाले हैं, उनमें से अधिकांश सीटें कांग्रेस विधायकों द्वारा इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल होने से रिक्त हुई हैं। इनमें ग्वालियर चम्बल अंचल की सीटें ज्यादा हैं। मुरैना सीट से कांग्रेस के जिलाध्यक्ष राकेश मावई का नाम लगभग तय माना जा रहा है, मगर बीच मे ही किसान कोंग्रेस के नेता दिनेश गुर्जर का नाम सामने आने के बाद सूची अटक गई।

दिनेश को कमलनाथ को करीबी माना जाता है, मगर मैदानी सर्वे में पिछड़ रहे हैं, ऐसे में दोनों के बीच खींचतान मच गई है। इस वजह से सूची जारी नहीं हो सकी। संभावना जताई जा रही है कि कांग्रेस की अगली सूची बुधवार तक जारी हो सकती है। ग्वालियर पूर्व विधानसभा से डॉ सतीश सिंह सिकरवार का नाम तय हो चुका है। इसकी घोषणा होना ही शेष है। हालांकि दो दिन पहले शहर के दौरे पर आए प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने सतीश से अपने छेत्र में काम मे जुट जाने की बात कही थी। अंचल की जौरा सीट को लेकर भी भारी घमासान मचा हुआ है। यहां से 4 दावेदार होने की वजह से कुछ भी स्पष्ट नहीं हो पा रहा है। वहीं परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत के खिलाफ सुर्खी से पूर्व विधायक पारुल शाह का नाम भी लगभग तय हो चुका है।

Share it
Top