Home » मध्य प्रदेश » मप्र में कोरोना से और 28 मौतें, 2544 नये मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या 1,10,711 हुई

मप्र में कोरोना से और 28 मौतें, 2544 नये मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या 1,10,711 हुई

👤 manish kumar | Updated on:23 Sep 2020 12:23 PM GMT

मप्र में कोरोना से और 28 मौतें, 2544 नये मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या 1,10,711 हुई

Share Post

भोपाल । मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2544 नये मामले सामने आए हैं, जबकि 28 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद राज्य में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या एक लाख दस हजार 711 हो गई है। वहीं, प्रदेश में अब तक कोरोना से 2035 लोगों की मौत हो चुकी है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार देर शाम जारी कोरोना से सम्बंधित हेल्थ बुलेटिन में दी गई। प्रदेश में लगातार चौथे दिन कोरोना के 2500 से अधिक नये मामले सामने आए हैं।

बुलेटिन के अनुसार, मंगलवार को प्रदेशभर में 17,698 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 2544 पॉजिटिव और 15,154 रिपोर्ट निगेटिव आईं, जबकि 159 सेम्पल रिजेक्ट हुए। इसके बाद राज्य में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 1,08,167 से बढ़कर 1,10,711 हो गई है। इनमें सबसे अधिक इंदौर में 20,383, भोपाल 15,394, ग्वालियर, 9517, जबलपुर 8136, खरगौन 2956, उज्जैन 2671, मुरैना 2478, सागर 2093, शिवपुरी 1932, नरसिंहपुर 1918, धार 1907, नीमच 1843, रतलाम 1791, बड़वानी 1666, बैतूल 1568, विदिशा 1511, रीवा 1502, शहडोल 1572, दमोह 1400, मंदसौर 1433, खंडवा 1363, सीहोर 1355 होशंगाबाद 1257, सतना 1246, राजगढ़ 1189, झाबुआ 1179, देवास 1180, दतिया 1132, रायसेन 1101, छतरपुर 1091, कटनी 1044, छिंदवाड़ा 1026, अलीराजपुर 910, अनूपपुर 882, भिण्ड 828, शाजापुर 800, श्योपुर 770, बालाघाट 809, हरदा 754, टीकमगढ़ 722, बुरहानपुर 679, सिवनी 717, सिंगरौली 669, गुना 651, सीधी 647, पन्ना 570, मंडला 559, अशोकनगर, 420, डिंडौरी 394, उमरिया 433, आगरमालवा 355 और निवाड़ी 308 मरीज शामिल हैं।

राज्य में मंगलवार को कोरोना से 28 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। मृतकों में इंदौर-सागर के चार-चार, जबलपुर के तीन, विदिशा-रीवा के दो-दो, भोपाल, ग्वालियर, शिवपुरी, नरसिंहपुर, रतलाम, बैतूल, दमोह, सीहोर, रायसेन, छतरपुर, भिण्ड, शाजापुर और सिंगरौली के एक-एक मरीज शामिल हैं। इसके बाद राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 2007 से बढ़कर 2035 हो गई है। मृतकों में सबसे अधिक इंदौर के 509, भोपाल 364, उज्जैन 89, बुरहानपुर 25, खंडवा 29, जबलपुर 130, खरगौन 37, ग्वालियर 105, धार 26, मंदसौर 14, नीमच 29, सागर 87, देवास 19, रायसेन 23, होशंगाबाद 24, सतना 24, आगरमालवा 07, झाबुआ 11, अशोकनगर 12, शाजापुर 10, दतिया 15, छिंदवाड़ा 16, सीहोर 25, उमरिया 07, रतलाम 36, बड़वानी 19, मुरैना 20, राजगढ़ 18, श्योपुर 04, टीमकगढ़ 19, रीवा 24, गुना 12, हरदा 14, कटनी 13, सीधी 02, शिवपुरी 19, अलीराजपुर 10, भिंड 06, बैतूल 38, नरसिंहपुर 11, सिवनी 08, सिंगरौली 13, छतरपुर 24, विदिशा 29, दमोह 26, बालाघाट 03, अनूपपुर 07, शहडोल 15, निवाड़ी 01,मंडला 05 और पन्ना के दो व्यक्ति शामिल हैं।

बुलेटिन में राहत की खबर यह है कि राज्य में अब तक 86,030 मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर पहुंच गए हैं। अब प्रदेश में कोरोना के सक्रिय प्रकरण 22,646 हैं।

Share it
Top