Home » मध्य प्रदेश » कटनीः खेत में में बुजुर्ग को लगा करंट, बेटा भी आया चपेट में, दोनों की मौत

कटनीः खेत में में बुजुर्ग को लगा करंट, बेटा भी आया चपेट में, दोनों की मौत

👤 manish kumar | Updated on:19 Feb 2021 5:41 AM GMT

कटनीः खेत में में बुजुर्ग को लगा करंट, बेटा भी आया चपेट में, दोनों की मौत

Share Post

कटनी। कटनी जिले के एनकेजे थाना अंतर्गत मनेहरा गांव में एक बुर्जग अपने खेत में पानी लगा रहा था इसी दौरान वह करंट की चपेट में आ गया। पिता को करंट लगते देख उसका बेटा उन्हें बचाने दौड़ा, लेकिन वह भी करंट की चपेट में आ गया और दोनों की करंट लगने से मौत हो गई।

शुक्रवार को पुलिस ने बताया कि मनेहरा गांव निवासी मिरखाई पुत्र भगौला चौधरी (85 वर्ष) अपने खेत में गुरूवार को पानी लगा रहा था इसी दौरान वह बिजली की तार की चपेट में आ गया। पिता को करंट लगते देखने पर उसका बेटा प्रेमलाल चौधरी (65 वर्ष) उसे बचाने के लिए वहां पर पहुंचा। इसी दौरान वह भी करंट की चपेट में आ गया। जिसके कारण पिता-पुत्र की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मामला दर्ज कर प्रकरण की जांच की जा रही है।

Share it
Top