Home » मध्य प्रदेश » मप्र में नाइट कर्फ्यू , महाराष्ट्र से सटे 12 जिलों के लिए अलर्ट जारी

मप्र में नाइट कर्फ्यू , महाराष्ट्र से सटे 12 जिलों के लिए अलर्ट जारी

👤 manish kumar | Updated on:25 Feb 2021 7:35 AM GMT

मप्र में नाइट कर्फ्यू , महाराष्ट्र से सटे 12 जिलों के लिए अलर्ट जारी

Share Post

भोपाल। मध्य प्रदेश में एक बार फिर कोरोना का कहर देखने को मिल रहा है। पिछले कुछ दिनों में यहां कोरोना संक्रमितों की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए शासन प्रशासन सख्ती बरतने का विचार कर रही है। इस बीच नाइट कर्फ्यू लगाए जाने को लेकर प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि कोरोना के नए मामलों को देखते हुए नाइट कर्फ्यू का फैसला सरकार इन जिलों की क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी का विचार सामने आने के बाद निर्णय लेगी। महाराष्ट्र से सटे 12 जिलों के लिए ही अलर्ट जारी किया गया है।

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने गुरुवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि नाइट कर्फ्यू के संबंध में शुक्रवार को बैठक में निर्णय किया जाएगा। इंदौर, भोपाल के अतिरिक्त सीमावर्ती 12 जिलों पर फोकस रहेगा। थर्मल स्क्रीनिंग के निर्देश दे दिए गए हैं। प्रदेश की जनता का स्वास्थ्य पहली प्राथमिकता है। सरकार ने कोरोना के उपचार के लिए निजी और शासकीय अस्पतालों में मुफ्त उपचार किए जाने की व्यवस्था की थी। फ्री फॉर ऑल कोरोना की गाइडलाइन का पालन करवाने में कोई भेदभाव नहीं किया जाएगा। सभी माननीय है सभी को समान रुप से पालन करना होगा।एजेंसी


Share it
Top