Home » मध्य प्रदेश » मप्रः मंत्री सारंग, सिलावट के साथ कमल पटेल भी हुए कोरोना संक्रमित

मप्रः मंत्री सारंग, सिलावट के साथ कमल पटेल भी हुए कोरोना संक्रमित

👤 mukesh | Updated on:13 Jan 2022 8:35 PM GMT

मप्रः मंत्री सारंग, सिलावट के साथ कमल पटेल भी हुए कोरोना संक्रमित

Share Post

भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना का संक्रमण मंत्रिमंडल तक पहुंच गया है। यहां चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग और जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट के बाद अब कृषि मंत्री कमल पटेल भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। उनकी कोरोना जांच रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। उन्होंने स्वयं इसकी जानकारी ट्वीट के माध्यम से दी है।

कृषि मंत्री कमल पटेल ने गुरुवार देर शाम ट्वीट किया- "मेरी आरटीपीसीआर रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरे शुभचिंतक चिंतित न हों मैं पूरी तरह स्वस्थ हूं और कोरोना के लक्षण भी महसूस नहीं कर रहा हूं। मुझ से संपर्क में आए सभी लोगों से मेरा आग्रह है कि आप कोरोना नियमों का पालन करें और अपनी जांच अवश्य करवा लें।"

बतादें कि गुरुवार को ही मंत्री विश्वास सारंग और तुलसीराम सिलावट की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई। उन्होंने भी ट्वीट करके उक्त जानकारी दी। इसके कुछ देर बाद ही तीसरे मंत्री कमल पटेल ने भी अपने कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी। इससे पहले राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत भी कोरोना की चपेट में आकर होम आइसोलेशन में अपने घर पर उपचाररत हैं।

इधर, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार को क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप्स के साथ मीटिंग करेंगे। सूत्रों से जानकारी मिली है कि जिस तरह से कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं, उसे देखते हुए कुछ प्रतिबंध और बढ़ाए जा सकते हैं। मुख्यमंत्री चौहान शुक्रवार को होने वाली बैठक में सार्वजनिक स्थानों पर भीड़ को एकत्र होने से रोकने के लिए सख्ती बढ़ाने के साथ पहली से आठवीं तक के स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति पर रोक लगाने पर निर्देश दे सकते हैं। (एजेंसी, हि.स.)

Share it
Top