Home » मध्य प्रदेश » भोपालः रजा मुराद का बनाया था स्वच्छता का ब्रांड एंबेसडर, एक दिन बाद ही हटाया

भोपालः रजा मुराद का बनाया था स्वच्छता का ब्रांड एंबेसडर, एक दिन बाद ही हटाया

👤 mukesh | Updated on:14 Jan 2022 8:42 PM GMT

भोपालः रजा मुराद का बनाया था स्वच्छता का ब्रांड एंबेसडर, एक दिन बाद ही हटाया

Share Post

मंत्री भूपेन्द्र सिंह बोले-स्वच्छता के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले को बनाएं ब्राँड एम्बेसडर

भोपाल। भोपाल नगर निगम द्वारा फिल्म अभिनेता रजा मुराद को स्वच्छता का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया था, लेकिन नगरीय विकास एवं आवास मंत्री एवं जिले के प्रभारी भूपेंद्र सिंह के निर्देश पर उन्हें एक दिन बाद ही उन्हें ब्रांड एंबेसडर बनाने का निर्णय वापस ले लिया है।

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने शुक्रवार को भोपाल नगर पालिक निगम आयुक्त को निर्देशित किया है कि ऐसा प्रतिष्ठित व्यक्ति/संस्था, जो भोपाल की संस्कृति से भलिभांति परिचित हो अथवा स्वच्छता के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया हो, उसको ब्राँड एम्बेसडर बनाया जाए। उन्होंने नगर पालिक निगम भोपाल द्वारा फिल्म कलाकार रजामुराद को ब्राँड एम्बेसडर बनाने संबंधी आदेश को तत्काल निरस्त करने के निर्देश दिये।

फिल्म अभिनेता को हटाने के बाद नगरीय प्रशासन विभाग सक्रिय हो गया है। विभाग ने सभी निकायों से स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर की सूची और जानकारी मंगवाई है। ब्रांड एंबेसडर बनाने के लिए अब नगरीय प्रशासन विभाग से अनुमति लेनी होगी। इस संबंध में निर्देश भी जारी कर दिए हैं। नगरीय प्रशासन विभाग के अधिकारियों ने अब स्वच्छता में योगदान या समाज सेवा करने वालों को ब्रांड एम्बेसडर बनाने के लिए पाबंद किया है।

उल्लेखनीय है कि एक दिन पहले ही यानी गुरुवार को फिल्म अभिनेता रजा मुराद को भोपाल नगर निगम द्वारा स्वच्छता का ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया था। इसके बाद रजा मुराद ने भोपाल के सोनागिरी, पीर गेट, लखेरापुरा आदि क्षेत्रों में नागरिकों एवं व्यवसायियों से सीधा संवाद किया था और भोपाल को अपने घर की तरह साफ-स्वच्छ बनाकर देश का सबसे स्वच्छ शहर बनाने की अपील की थी। उन्होंने गीला-सूखा कचरा पृथक-पृथक रखने के लिए दुकानदारों को नीले एवं हरे रंग के डस्टबीन भेंट किए व गीला-सूखा कचरा अलग-अलग रखने का आह्वान किया था। (एजेंसी, हि.स.)

Share it
Top