Home » मध्य प्रदेश » डॉ. अम्बेडकर विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ. आशा शुक्ला को हटाया, डॉ. शर्मा होंगे नये कुलपति

डॉ. अम्बेडकर विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ. आशा शुक्ला को हटाया, डॉ. शर्मा होंगे नये कुलपति

👤 mukesh | Updated on:28 Jan 2022 8:56 PM GMT

डॉ. अम्बेडकर विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ. आशा शुक्ला को हटाया, डॉ. शर्मा होंगे नये कुलपति

Share Post

भोपाल। राज्य शासन द्वारा डॉ. बीआर अंबेडकर सामाजिक विज्ञान विश्वविद्यालय (Dr. BR Ambedkar University of Social Sciences) महू में अनियमितताओं के कारण कुलपति डॉ. आशा शुक्ला (Vice Chancellor Dr. Asha Shukla) को हटा दिया है। इसके साथ ही विश्वविद्यालय में धारा 44 लागू कर दी गई है। इधर, राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने शासकीय होल्कर साइंस कॉलेज इंदौर के प्राध्यापक डॉ. डीके शर्मा को डॉ. बीआर अम्बेडकर सामाजिक विज्ञान विश्वविद्यालय महू का कुलपति नियुक्त किया है। इस संबंध में शुक्रवार देर रात आदेश जारी कर दिये हैं।

कुलपति डा. शुक्ला के विरुद्ध आर्थिक अनियमितता के साथ नियुक्तियों में प्रक्रिया का पालन नहीं करने सहित अन्य शिकायतें थीं। इसकी जांच इंदौर के संभागायुक्त से कराई गई थी। जांच प्रतिवेदन के आधार पर उच्च शिक्षा विभाग ने यह कार्रवाई की है। विभाग के अपर मुख्य सचिव शैलेन्द्र सिंह ने इसकी अधिसूचना भी शुक्रवार देर शाम जारी कर दी है।

उल्लेखनीय है कि विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ. आशा शुक्ला के विरुद्ध प्राप्त प्रशासनिक और आर्थिक अनियमितताओं की शिकायतें इंदौर संभागायुक्त द्वारा की गई जाँच में सही पाई गई हैं। जांच में पंचायत राज प्रशिक्षण के दौरान बिना विधिवत प्रक्रिया अपनाए व्यय, परामर्श एवं अतिथि विद्वानों की नियुक्ति में भी विधिवत प्रक्रियाओं का पालन न करना, बिना सक्षम स्वीकृति के विश्वविद्यालय में अध्ययन शालाओं का गठन, जाँच के दौरान शिकायतों के संबंध में मूल दस्तावेज़ जाँच समिति को उपलब्ध नहीं कराने आदि शिकायतें सही पाए जाने के बाद उक्त कार्रवाई की गई। (एजेंसी, हि.स.)

Share it
Top