Home » मध्य प्रदेश » मप्र पंचायत चुनावः दूसरे चरण में 74 प्रतिशत हुआ मतदान

मप्र पंचायत चुनावः दूसरे चरण में 74 प्रतिशत हुआ मतदान

👤 mukesh | Updated on:1 July 2022 8:56 PM GMT

मप्र पंचायत चुनावः दूसरे चरण में 74 प्रतिशत हुआ मतदान

Share Post

भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन-2022 (three-tier Panchayat general election-2022 ) के दूसरे चरण (Second phase) में 47 जिलों के 106 जनपदों की 7655 ग्राम पंचायतों में 23967 मतदान केंद्रों पर शुक्रवार को सुबह 7.00 बजे से दोपहर 3.00 बजे तक मतदान हुआ। शाम 6 बजे तक प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी 106 विकासखण्डों में शांति पूर्ण 74 प्रतिशत अनुमानित मतदान हुआ। इनमें 76 प्रतिशत महिला, 72 प्रतिशत पुरुष और 10 प्रतिशत अन्य मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव राकेश सिंह ने बताया कि सभी मतदान केन्द्रों पर शांतिपूर्ण मतदान कराने के उद्देश्य से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। दूसरे चरण के मतदान में 49 हजार से अधिक पुलिस बल की ड्यूटी लगाई गई थी। उन्होंने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के दूसरे दूसरे चरण में 47 जिलों के 106 जनपद पंचायतों की 7655 ग्राम पंचायतों में 23 हजार 967 मतदान केंद्रों पर जिला पंचायत सदस्य के लिए 291, जनपद पंचायत सदस्य के लिए 2227, सरपंच पद के लिए 7373 और पंच पद के लिए 22 हजार 451 के लिए मतदान संपन्न हुआ। मतदान के तुरंत बाद मतदान केंद्र में ही मतगणना कराई जा रही है।

जिलेवार मतदान का प्रतिशत

दूसरे चरण में औसत 74 प्रतिशत अनुमानित मतदान हुआ। इनमें श्योपुर- 78.90, मुरैना-77.10, भिंड- 54.80, दतिया- 84, शिवपुरी- 80.40, गुना-83.50, अशोक नगर-84.30, सागर-73.80, टीकमगढ़-75.30, छतरपुर- 70.50, दमोह-73.80, पन्ना-64.30, सतना-68.40, रीवा-62.70, सीधी-66.30, सिंगरौली- 67.90, शहडोल- 64.30, अनूपपुर-66.50, उमरिया-73.30, कटनी-59, जबलपुर-75.50, डिंडौरी- 74.30, मंडला-72.80, बालाघाट-70, सिवनी-74.50, छिंदवाड़ा-74.20, बैतूल-78.60, नर्मदापुरम-79.20, रायसेन-74.20, विदिशा-80.80, सीहोर-80.10, राजगढ़-79.30, आगर मालवा-85, शाजापुर-85.60, देवास-84.10, खंडवा- 71.50, बुरहानपुर-72.80, खरगोन-77.50, बड़वानी- 79.10, अलीराजपुर- 70.80, झाबुआ-72.30, धार- 77.10, उज्जैन-82.90, रतलाम- 81.10, मंदसौर- 81.50, नीमच-87.70 और निवाड़ी में 75.10 फीसदी मतदान हुआ। (एजेंसी, हि.स.)

Share it
Top