Home » देश » वाघेला ने छोड़ी कांग्रेस, कहा- 'अब मैं आजाद पंक्षी हूं'

वाघेला ने छोड़ी कांग्रेस, कहा- 'अब मैं आजाद पंक्षी हूं'

👤 Veer Arjun Desk | Updated on:21 July 2017 7:30 PM GMT

वाघेला ने छोड़ी कांग्रेस, कहा- अब मैं आजाद पंक्षी हूं

Share Post

अहमदाबाद (एजेंसी)। वरिष्ठ नेता शंकर सिंह वाघेला ने अपने बर्थडे के दिन गुजरात में कांग्रेस को तगड़ा झटका दिया है। लंबे समय से कांग्रेस के साथ जुड़े रहे वाघेला ने पार्टी छोड़ने का एलान कर दिया है। पूर्व केंद्रीय मंत्री वाघेला ने अपने 77वें जन्मदिवस के दिन गांधीनगर में शक्ति प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस से नाता तोड़ने का एलान किया। वाघेला ने कहा कि मैं आज अपने आप को कांग्रेस से मुक्त करता हूं। यही नहीं तल्ख तेवर दिखाते हुए उन्होंने यहां तक कहा कि 'मैं बंधुआ मजदूर नहीं हूं, अब आजाद पंक्षी हूं'। साथ ही वाघेला ने साफ किया कि वो किसी दूसरे दल में नहीं जा रहे हैं। वरिष्ठ नेता ने कहा कि 'कुछ दिनों पहले मैं सोनिया जी से मिला था। मैंने उन्हें भरोसा दिलाया था कि मैं भाजपा में शामिल होकर उनका विश्वास नहीं तोड़ूंगा।'

पावार को जन्मदिन पर आयोजित एक कार्पाम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने मुझे 24 घंटे पहले ही निकाल दिया है लेकिन बापू कभी रिटायर नहीं होगा। कांग्रेस पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस की स्थिति 'विनाशकाले विपरीत बुद्धि' वाली हो गई है।
वाघेला के इस्तीफे के बाद कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने भी टिप्पणी दी है। सुरजेवाला ने कहा 'वाघेला जी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है और न ही उन्हें पार्टी से निकाला गया है। वाघेला मौजूदा गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष को बदलना चाहते थे। लेकिन, हमेशा पार्टी ही किसी व्यक्तित्व से बड़ी होती है।'
आपको बता दें कि राष्ट्रपति चुनाव में वाघेला ने कांग्रेस को तगड़ा झटका दिया था और पार्टी से नाराज वाघेला के इशारे पर कांग्रेस और राकांपा के 11 विधायकों के ाढा@स वोटिंग की थी। एक दर्जन कांग्रेस विधायक शक के दायरे में थे, जिनमें वाघेला के पुत्र महेंद्र सिंह, राघव पटेल आदि हैं।
वाघेला वोट डालने के लिए गहलोत व शक्तिसिंह गोहिल के साथ पहुंचे थे। लेकिन, कांग्रेस उनके इरादे को भांप नहीं पाई। वाघेला समय-समय पर कांग्रेस को अपनी ताकत का अहसास कराते रहे हैं। हाल ही में कांग्रेस के सीएम प्रत्याशी पद की दावेदारी को लेकर चल रही खींचतान के बाद वाघेला ने पार्टी आलाकमान से दो-दो हाथ करने का खुला एलान कर दिया था। सबकी नजरें इस चुनाव पर टिकी थीं कि उनके इशारे पर कितने विधायक कांग्रेस से बगावत को तैयार हैं। राष्ट्रपति चुनाव में 11 विधायकों ने भाजपा उम्मीदवार को वोट देकर खुली बगावत का संकेत दे दिया है।

Share it
Top