Home » देश » बंगाल में ममता चला रही हैं माफिया राजः शाह

बंगाल में ममता चला रही हैं माफिया राजः शाह

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:22 April 2019 6:28 PM GMT
Share Post

उलुबेरिया, (भाषा)। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने सोमवार को कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल में माफिया राज चला रही हैं। उन्होंने दावा किया कि गौ तस्करी में राज्य शीर्ष पर है और यह घुसपै"ियों के लिए पनाहगाह बन गया है।उन्होंने लोगों से अनुरोध किया कि वे सुनिश्चित करें कि भाजपा को राज्य में 42 में से 23 से अधिक सीटें मिलें। शाह ने यहां एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी पार्टी बंगाल में सिंडीकेट राज को 90 दिन के अंदर खत्म करना सुनिश्चित करेगी। पश्चिम बंगाल में सिंडीकेट का मतलब कथित राजनीतिक संरक्षण प्राप्त लोगों द्वारा चलाए जा रहे कारोबारों से है। ये लोग प्रमोटरों और "sकेदारों को अक्सर ऊंचे दामों पर खराब गुणवत्ता का सामान खरीदने के लिए विवश करते हैं। शाह ने दावा किया, ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली टीएमसी राज्य में माफिया राज चला रही है। राज्य गौ तस्करी में शीर्ष पर है और राज्य घुसपै"ियों के लिए पनाहगाह में तब्दील हो गया है।उन्होंने ममता बनर्जी पर बंगाल को दिवालिया राज्य बनाने का आरोप लगाया और कहा कि यहां केवल उनके (बनर्जी) रिश्तेदार और टीएमसी के मंत्री फले-फूले हैं।शाह ने आरोप लगाया कि विवादित एनआरसी का विरोध कर रहीं बनर्जी लोगों को भ्रमित कर रही हैं।उन्होंने चुनाव जीतने के बाद हर राज्य में एनआरसी लागू करने का वादा किया। भाजपा नेता ने कहा, हमारा एक-एक घुसपै"िए को बाहर निकालने के लिए देशभर में एनआरसी लागू करने का वादा है। पहले हम नागरिकता (संशोधन) विधेयक लाएंगे ताकि सभी शरणार्थियों को नागरिकता मिले और फिर हम घुसपै"ियों को बाहर करने के लिए एनआरसी लाएंगे। बनर्जी लगातार दावा करती रही हैं कि असम से अवैध शरणार्थियों को बाहर करने के लिए लाया गया एनआरसी असल में भारतीय नागरिकों को शरणार्थी बना देगा।

Share it
Top