Home » देश » रेलवे के लिए प्राथमिकता है साइबर सुरक्षा : प्रभु

रेलवे के लिए प्राथमिकता है साइबर सुरक्षा : प्रभु

👤 Veer Arjun Desk | Updated on:21 July 2017 7:33 PM GMT

रेलवे के लिए प्राथमिकता है साइबर सुरक्षा : प्रभु

Share Post

विशेष प्रतिनिधि

नई दिल्ली। रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने आज कहा कि प्रोगिकी आधारित परिचालनों की ओर तेजी से बढ़ रहे रेलवे के लिए रोजर्मा के परिचालनों में साइबर सुरक्षा सुनिश्चित करना उनकी प्राथमिकताओं में से एक है।
एक सम्मेलन में वरिष्" रेल अधिकारियों को संबोधित करते हुए प्रभु ने कहा कि रेलवे की देखरेख और आधुनिकीकरण के तौर पर बीते तीन वर्षों में मंत्रालय ने रेल क्लाउड सर्वर और रेल सारथी एप जैसी कई पहलें शुरू की है और अब एंटरप्राइज रिसोर्स प्लानिंग सॉल्यूशन पर काम कर रहा है।
उन्होंने कहा कि वह बड़े पैमाने पर निवेश करके और परिचालन के हर एक पहलू में बदलाव करके उसे बेहतर बनाने के लिए रेलवे के आमूलचूल परिवर्तन पर काम कर रहे हैं। इसके अलावा पटरियों में खामियों का पता लगाने और उनकी देखरेख में अत्याधुनिक तकनीक का इस्तेमाल कर रहे हैं, वह भी एक ही एप्लिकेशन के जरिए। भारतीय रेलवे में साइबर सुरक्षा सुनिश्चित करने से संबंधित इस बै"क में रेलवे बोर्ड के चेयरमैन एके मित्तल और बोर्ड के अन्य सदस्य तथा वरिष्" अधिकारी भी शामिल हुए। इसमें साइबर खतरे, सुरक्षा और आधुनिक समाधानों पर चर्चा हुई।

Share it
Top