Home » देश » पारादीप को स्मार्ट बंदरगाह, स्मार्ट शहर बनाया जाएगाः गडकरी

पारादीप को स्मार्ट बंदरगाह, स्मार्ट शहर बनाया जाएगाः गडकरी

👤 Veer Arjun Desk | Updated on:21 July 2017 7:34 PM GMT

पारादीप को स्मार्ट बंदरगाह, स्मार्ट शहर बनाया जाएगाः गडकरी

Share Post

राउरकेला, (भाषा)। केंद्र की ओडिशा के तेजी से विकास की योजना के तहत पारादीप का विकास स्मार्ट बंदरगाह और स्मार्ट शहर के रूप में किया जाएगा। इस पर 40,000 करोड़ रुपये की लागत आएगी। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग तथा पोत परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने आज यह घोषणा की।

गडकरी ने यहां ब्रह्मनी नदी बहुप्रतीक्षित दूसरे पुल का शिलान्यास करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ओड]िशा के तेजी से विकास के प्रति प्रतिबद्ध है। राज्य में सड़क नेटवर्क का विस्तार किया जा रहा है। पारादीप को 40,000 करोड़ रुपये के निवेश से स्मार्ट शहर और स्मार्ट बंदरगाह बनाया जाएगा। शुरुआत में इस महत्वाकांक्षी परियोजना के लिए 2,700 करोड़ रुपये प्रदान किए जाएंगे। पारादीप बंदरगाह की गहराई बढ़ाने को 2,000 करोड़ रुपये अतिरिक्त खर्च किए जाएंगे जिससे विभिन्न प्रकार के जहाजों और कार्गे की आवाजाही हो सके। गडकरी ने कहा कि पारादीप और कोयले के नगर तालसर के बीच 9,000 करोड़ रुपये के निवेश से रेल लाइन के निर्माण की भी योजना है। उन्होंने कहा कि तालचर कोयला उत्पादन क्षेत्र की उत्पादन क्षमता बढ़ाकर 30 करोड़ टन की जाएगी। मंत्री ने कहा कि इसके अलावा पारादीप में विभिन्न पेट्रोलियम और पेट्रो रसायन परियोजनाओं के लिए एक लाख करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा। सड़क क्षेत्र का उल्लेख करते हुए गडकरी ने कहा कि केंद्र ने ओड]िशा में पिछले तीन साल के दौरान 7,000 करोड़ रुपये के निवेश से नए राजमार्गों का निर्माण किया गया है। इससे राजमार्गों की लंबाई 4,632 किलोमीटर से 6,993 किलोमीटर हो गई है।

Share it
Top