Home » देश » नेता प्रतिपक्ष के नेतृत्व में विधायक त्रिवेंद्र से मिले

नेता प्रतिपक्ष के नेतृत्व में विधायक त्रिवेंद्र से मिले

👤 Veer Arjun Desk | Updated on:22 July 2017 6:20 PM GMT

नेता प्रतिपक्ष के नेतृत्व में विधायक त्रिवेंद्र से मिले

Share Post

वीर अर्जुन संवाददाता

देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से षनिवार को नेता प्रतिपक्ष डॉ. इन्दिरा ह्दयेष के नेतृत्व में विपक्ष के विधायकों ने मुख्यमंत्री आवास में भेंट की। नेता प्रतिपक्ष तथा अन्य विधायकों ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र को अपने-अपने क्षेत्रों की समस्याओं से अवगत कराया। मुख्यमंत्री तथा विपक्ष के विधायकगणों के बीच लगभग एक घण्टे तक विभिन्न समस्याओं पर चर्चा हुई। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने कहा कि विधायको की समस्याओं पर उचित कार्यवाही की जाएगी। विधायकगणों ने उनकी समस्याओं को गम्भीरता से सुनने तथा उनके समाधान का आष्वासन देने के लिए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र का आभार व्यक्त किया।
इस दौरान कांग्रेस विधायकों ने किसानों की आत्महत्या पर गहरी चिन्ता व्यक्त की। पीसीसी अध्यक्ष फ्रीतम सिंह ने कहा कि पर्वतीय राज्य होने के कारण यहां के किसानों की खेती वर्षा जल पर ही निर्भर करती है तथा अधिक वर्षा व ओलावृष्टि होने के कारण यहां के किसानों की सब्जी एवं फल सहित सभी फसलें पूर्णरूप से बरवाद हो जाती है। ऐसी परिस्थितियों में बैंकों तथा साहुकारों से लिया गया कर्ज लौटाने में किसानों को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि बेकों द्वारा कर्ज वसूली के लिए लगातार बनाये जा रहे दबाव के कारण किसानों को आत्महत्या करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। उनका कहना था कि खाद्य विभाग द्वारा सस्ते गल्ले की दुकानों से निम्न स्तर की गुणवत्ता वाला चावल वितरित किया जा रहा है जिसमें सुधार किये जाने की आवश्यकता है। विधायकमण्डल के सदस्यों ने अपनी-अपनी विधानसभा क्षेत्रों की समस्याओं से मुख्यमंत्री को अवगत कराते हुए उनसे निवेदन किया कि उनकी विधानसभाओं में भी विकास कार्ये कि अनदेखी न की जाय।
ब्यासी बॉध परियोजना निर्माण से लोहारी ग्रामसभा पूर्णरूप से फ्रभावित हो रही है। ग्रामसभा के विस्थापन के लिए पूर्व की सरकार द्वारा ग्राम सभा जीवनगढ़ में स्थित रेशम विभाग की भूमि में विस्थापित करने का फ्रस्ताव मंत्री परिषद द्वारा पारित किया गया था, परन्तु खेद का विषय है कि वर्तमान सरकार द्वारा उक्त निर्णय पर अमल नहीं किया जा रहा है। अतः पूर्व सरकार द्वारा लिये गये निर्णय के अनुसार ही उक्त ग्रामसभा का विस्थापन किया जाय। सीएम ने मुलाकात करने वाले विपक्षी विधायकों में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह चौहान, मनोज रावत, करण माहरा, ममता राकेष, काजी निजामुददीन शामिल रहे।

Share it
Top