Home » देश » एनडीए में शामिल हुआ जदयू

एनडीए में शामिल हुआ जदयू

👤 admin 4 | Updated on:19 Aug 2017 4:20 PM GMT

एनडीए में शामिल हुआ जदयू

Share Post

पटना (एजेंसी)। जदयू अब एनडीए का हिस्सा हो गया है। आज पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में इसपर मुहर लग गई। बैठक में पार्टी नेता केसी त्यागी ने इसका प्रस्ताव रखा जिसे सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया। वहीं आज की बैठक में पार्टी के बागी नेता शरद यादव पर भी बड़ी कार्रवाई की चर्चा हुई लेकिन अभी उसे टाल दिया गया है।

जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आज स़ा दस बजे से पटना में मुख्यमंत्री आवास,1 अणे मार्ग पर शुरू हुई। बैठक में जदयू के सभी आमंत्रित 70 सदस्यों में से 67 सदस्य शामिल हुए। एनडीए में शामिल होने के प्रस्ताव पर मुहर लगने के बाद नेता आरसीपी सिंह ने संगठन प्रस्ताव पेश किया। पार्टी के सदस्यों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार से शरद यादव पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने को लेकर उनपर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही, लेकिन इसे फिलहाल टाल दिया गया है। सूत्रों के मुताबिक अभी पार्टी उनकी गतिविधियों का आकलन कर रही है और संभवतः लालू यादव की 27 अगस्त की रैली के बाद ही इसपर फैसला होगा। वहीं, जदयू के बागी नेता शरद यादव भी पटना पहुंचे। पटना एयरपोर्ट पर उनका स्वागत करने के लिए काफी संख्या में समर्थक मौजूद रहे। शरद यादव जिंदाबाद के नारे लगाए गए। पटना एयरपोर्ट से शरद यादव सीधे एसपेएम हॉल पहुंचे। उनके साथ ही रमई राम भी पहुंच गए हैं। शरद खेमे के रामधनी सिंह भी बैठक में शामिल हुए। एसकेएम हॉल में जन अदालत सम्मेलन को संबोधित करते हुए शरद यादव ने कहा कि हम किसी व्यक्ति के खिलाफ नहीं हैं।

Share it
Top