Home » देश » मोदी के नेतृत्व में सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बना भारत : शाह

मोदी के नेतृत्व में सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बना भारत : शाह

👤 Veer Arjun Desk | Updated on:20 Aug 2017 4:16 PM GMT

मोदी के नेतृत्व में सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बना भारत : शाह

Share Post

वीर अर्जुन संवाददाता

भोपाल। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने आज कहा कि प्रधानमत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में तीन साल में भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बन गयी है। शाह ने मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल की तीन दिवसीय यात्रा के अंतिम दिन आज यहां मुख्यमंत्री मेधावी विधार्थी योजना प्रमाण-पत्र वितरण समारोह में कहा, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में तीन साल में भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बन गयी है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 में केन्द्र में मोदी सरकार बनने के बाद देश का विकास तेजी से होने लगा है, जबकि इससे पहले दस साल तक संप्रग सरकार के दौरान देश का विकास थमा हुआ था और देश के अर्थतंत्र को लकवा लग गया था। शाह ने कहा कि नए भारत के निर्माण की जिम्मेदारी सबसे ज्यादा युवाओं की है, क्योंकि भारत दुनिया में सबसे अधिक युवा आबादी वाला देश है। देश की आबादी में 65 प्रतिशत युवा हैं, इसलिये सरकार का दायित्व है कि वह युवाओं की शक्ति और संभावनाओं को मंच दे, जिस पर खड़ा होकर भारत के युवा दुनिया के स्तर पर देश का विकास कर सकें। उन्होंने कहा कि केन्द्र में मोदी सरकार बनने के बाद देश में युवाओं के कौशल विकास पर ध्यान दिया गया है और युवाओं में कौशल विकास के लिए स्त्रस्किल इंडिया योजना लागू की गयी है। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही युवाओं की संभावनाओं को पंख देने के लिये स्टार्ट अप योजना और स्टेंड अप योजना बनायी गयी है ताकि युवा भारत निर्माण की प्रक्dिरया से जुड़ें और इन योजनाओं से फायदा उ"ाकर देश के युवा नौकरी मांगने के बजाय लोगों को नौकरियां देने की भूमिका में आ जायें। शाह ने कहा, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा शुरू की गयी मेधावी विधार्थी योजना जैसी युवा हितैषी योजनाओं मैं बहुत बड़ी संभावना देख रहा हूं।
इससे प्रदेश के विकास को गति मिलेगी।
उन्होंने कहा, शिवराज सरकार ने समाज के हर तबके के कल्याण के लिये योजनाएं बनायी हैं और उनका फायदा नीचे तक पहुंचाया है, इसलिये पिछले 12-13 सालों में मध्यप्रदेश बीमारू राज्यों की श्रेणी से निकलकर देश के विकसित राज्यों की पंक्ति में खड़ा हो गया है।
कार्यक्dरम में मुख्यमंत्री चौहान ने कहा, हम टाटा, बिड़ला और अंबानी जैसे उद्योगपति मध्यप्रदेश की धरती पर खड़े करना चाहते हैं। इसलिये युवाओं को उद्योग लगाने के लिये रिण उपलब्ध कराने के लिये बैंक को गारंटी प्रदेश सरकार दे रही है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भारत को विश्वगुरू बनाना चाहते हैं तो हम मध्यप्रदेश को अव्वल दर्जे का विकसित राज्य बनाना चाहते हैं। कार्यक्dरम में अमित शाह और मुख्यमंत्री चौहान ने मेधावी विधाथ&ियों को प्रमाणपत्र भी वितरित किये।

Share it
Top