menu-search
Tue Jan 19 2021 05:00:58 GMT+0530 (India Standard Time)
Visitors: 74974
Share Post
नई दिल्ली। सरकार ने अलर्ट जारी कर नये कम्प्यूटर वायरस लॉकी रैनसमवेयर के फैलने की चेतावनी दी जो कंप्यूटर को बंद कर सकता है और उसे फिर से खोलने के बदले फिरौती की मांग कर सकता है। इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी के अतिरिक्त सचिव अजय कुमार ने ट्वीट किया, आज सीईआरटी ने लॉकी रैनसमवेयर के फैलने की चेतावनी दी।
रैनसमवेयर एक कम्प्यूटर वायरस है और समझा जाता है कि यह वर्तमान में आधा बिटकॉइन मांग रहा है जिसकी वर्तमान दर डेढ़ लाख रपये से ज्यादा है। साइबर स्वच्छ केंद्र की तरफ से जारी अलर्ट में कहा गया है कि यह खबर मिली है कि नया स्पैम मेल प्रसारित किया जा रहा है जिसके सब्जेक्ट लाइन में लॉकी रैनसमवेयर के अलग...अलग प्रकार का नाम दिया जा रहा है।
© 2017 - 2018 Copyright Veer Arjun. All Rights reserved.
Designed by Hocalwire