Home » देश » ताजमहल पर ओवैसी का जवाब, 'क्या मोदी लाल किले पर तिरंगा फहराना छोड़ देंगे?'

ताजमहल पर ओवैसी का जवाब, 'क्या मोदी लाल किले पर तिरंगा फहराना छोड़ देंगे?'

👤 Veer Arjun Desk | Updated on:16 Oct 2017 10:43 AM GMT

ताजमहल पर ओवैसी का जवाब, क्या मोदी लाल किले पर तिरंगा फहराना छोड़ देंगे?

Share Post

नई दिल्ली: ताजमहल पर बीजेपी विधायक संगीत सोम के बयान को लेकर दिए बयान का AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने विरोध किया है. ओवैसी ने कहा है कि ओवैसी ने कहा है कि लाल किला को भी गद्दार ने ही बनाया है तो क्या पीएम मोदी लाल किला पर तिरंगा नहीं फहराएंगे?
असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट किया, "दिल्ली में हैदराबाद हाउस को भी 'गद्दार' ने ही बनाया था. क्या मोदी विदेशी मेहमानों को यहां आने से रोकेंगे. 'गद्दारों ने ही लाल किला को भी बनाया था क्या मोदी वहां तिरंगा फहराना बंद कर देंगे क्या मोदी और योगी देसी और विदेशी सैलानियों को ताजमहल नहीं जाने के लिए कहेंगे."
क्या कहा था संगीत सोम ने?
ताजमहल को लेकर पूरा विवाद बीजेपी विधायक संगीत सोम के बयान के बाद शुरू हुआ है. संगीत सोम ने ताजमहल को "भारतीय संस्कृति पर एक धब्बा" कहा है. उन्होंने कहा है कि हम किस इतिहास के बारे में बात कर रहे हैं ? ताजमहल के निर्माता (शाहजहां) ने अपने पिता को कैद कर दिया था. वह हिंदुओं को समाप्त करना चाहता था. यदि ये लोग हमारे इतिहास का हिस्सा हैं, तो यह हमारे लिए बहुत दुख की बात है और हम इस इतिहास को बदल देंगे."
बीजेपी ने निजी राय बता कर किया बचाव
बीजेपी नेता जीवीएल नरसिंह राव ने सोमवार को यह कहते हुए संगीत सोम का बचाव किया कि नेता को अपनी राय देने का हक है. राव ने आगे कहा "भारतीय इतिहास को विकृत करने का प्रयास किया गया है यह स्मारक बर्बरता का प्रतीक है, जहां तक संगीत सोम का संबंध है, उसके पास बोलने की स्वतंत्रता है यह उनका व्यक्तिगत दृष्टिकोण है और प्रत्येक वक्तव्य पर पार्टी लाइन की आवश्यकता नहीं है."
पहले भी हो चुका है विवाद
ताजमहल को लेकर पहले भी विवाद हो चुका है. यूपी टूरिज्म बुकलेट जो कि यूपी में योगी आदित्यनाथ सरकार के 6 महीने पूरे होने पर जारी हुई थी उसमें ताजमहल को शामिल नहीं किया गया था. योगी ने पिछली सरकारों द्वारा विदेशी गणमान्य व्यक्तियों के दौरा करने पर ताजमहल के छोटे मॉडलों को उपहार देने के संदर्भ में कहा था कि, ताजमहल का "भारत की संस्कृति या विरासत के साथ कोई संबंध नहीं था.

Tags:    
Share it
Top