Home » देश » बजट में हमारा एकमात्र एजेंडा विकास होगाः मोदी

बजट में हमारा एकमात्र एजेंडा विकास होगाः मोदी

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:20 Jan 2018 5:15 PM GMT

बजट में हमारा एकमात्र एजेंडा विकास होगाः मोदी

Share Post

वीर अर्जुन समाचार ब्यूरो

नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी के इस कार्यकाल का आखिरी बजट एक फरवरी को पेश किया जाने वाला है। ऐसे में बजट और 2019 चुनाव की तैयारी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वे चुनाव के हिसाब-किताब में समय बर्बाद नहीं करते, उन्हें देश की जनता पर भरोसा है। साथ ही कहा कि उनका बजट को लेकर एकमात्र एजेंडा विकास है।
एक निजी चैनल को दिए गए साक्षात्कार में पीएम नरेंद्र मोदी ने जीएसटी और नोटबंदी पर बोलते हुए कहा कि अगर इन दोनों कामों को ही मेरी सरकार का काम मानेंगे तो हमारे साथ यह अन्याय है। इस देश में बैकों के राष्ट्रीयकरण के बाद भी 30-40ज्ञ् लोग बैंकिंग सिस्टम से बाहर हैं। हम उनको वापस लाए हैं। इसके साथ ही पीएम मोदी ने गर्ल्स स्कूलों में शौचालयों का निर्माण, 3.30 करोड़ लोगों के घर तक गैस कनेक्शन पहुंचाने की योजना और 90 पैसे में ग़रीबों का इंश्योरेंस करने जैसी योजना भी पा किया।
पीएम मोदी ने कहा कि जहां तक जीएसटी का सवाल है, जब अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार थी, इसकी चर्चा शुरू हुई। यूपीए सरकार के समय इस मसले पर राज्यों की नहीं सुनी जाती थी। मैं जब गुजरात का सीएम था तो बोलता था, पर नहीं सुनी जाती थी। एक देश, एक टैक्स की दिशा में हमने बहुत बड़ी सफलता पाई। कोई व्यवस्था बदलती है तो थोड़ा सामंजस्य बैठाना पड़ता है। लंबे समय के हिसाब से फायदा देखेंगे तो इन्हें बहुत सफल माना जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले सप्ताह दावोस में शुरू होने वाले विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) शिखर सम्मेलन के पहले दिन पूर्ण सत्र को संबोधित करेंगे। इस साक्षात्कार में पीएम मोदी ने बताया कि दावोस एक प्रकार से अर्थ जगत की एक बड़ी पंचायत बन गया है। अर्थ जगत के सभी बड़े लोग वहां इकट्ठे होते हैं।

Share it
Top