Home » देश » इंडसइंड बैंक की देहरादून में स्थानांतरित शाखा का शुभारंभ

इंडसइंड बैंक की देहरादून में स्थानांतरित शाखा का शुभारंभ

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:20 Jan 2018 5:15 PM GMT

इंडसइंड बैंक की देहरादून में स्थानांतरित शाखा का शुभारंभ

Share Post

वीर अर्जुन संवाददाता
देहरादून। इंडसइंड बैंक ने आज देहरादून में अपनी नई पुनर्स्थापित शाखा का उद्घाटन किया। अब राजपुर रोड, कृष्णा टॉवर, देहरादून में लाई गई इस शाखा का उद्घाटन उत्तराखंड सरकार के वित्त मंत्री और समारोह के मुख्य अतिथि फ्रकाश पंत ने किया। इस अवसर पर इंडसइंड बैंक के कई वरिष्" अधिकारी भी मौजूद थे।
यह शाखा पहले देहरादून के इंटरनेशल बिजनेस सेंटर में स्थित थी, शाखा को नए स्थान पर लाने की मुख्य वजह और अधिक ग्राहकों को एक नवीन और अधिक यादगार बैंकिंग अनुभव उपलब्ध करवाना है। इंडसइंड बैंक के ग्राहकों को इस पुनर्स्थापित शाखा के खुलने का फायदा बचत और चालू खातों से लेकर ऋण उत्पादों, फ्रबंधन और ाढsडिट कार्ड जैसी तमाम सेवाओं और अनू"s ग्राहक-फ्रस्तावों का लाभ उ"ाने के लिए किया जा सकेगा। 'वीडियो शाखा', 'मेरा खाता', 'मेरा नंबर', 'चॉइस मनी एटीएम', 'डायरेक्ट कनेक्ट', 'चेक ऑन चेक', 'कैश ऑन मोबाइल' और 'फिंगर फ्रिंट बैंकिंग' जैसी अभिनव सुविधाएं भी यहां उपलब्ध होगी। बैंक अपने विशाल ग्राहक आधार को शाखाओं, एटीएम, कॉल सेंटर, इंटरनेट बैंकिंग के अलावा 'ऑन द गो' नामक नवाचारी सोशल बैंकिंग प्लेटफार्म के मल्टी-चौनल वितरण नेटवर्क के माध्यम से सेवाएं देता है, जो कि बैंक की डिजिटल सेवाओं का विस्तार करता हुआ सोशल नेटवकिंग बैंकिंग सेवाओं का लाभ उ"ाने का मौका फ्रदान करता है

Share it
Top