Home » देश » बढ़ते संरक्षणवाद को लेकर भारतीय कंपनियां सबसे ज्यादा परेशानः रिपोर्ट

बढ़ते संरक्षणवाद को लेकर भारतीय कंपनियां सबसे ज्यादा परेशानः रिपोर्ट

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:21 March 2018 5:55 PM GMT
Share Post

वीर अर्जुन समाचार ब्यूरो
नई दिल्ली। दुनिया भर में बढ़ रहे संरक्षणवाद को लेकर भारतीय कंपनियों सबसे ज्यादा चिंतित हैं। इसकी वजह सीमा पार व्यापार और अंतरराष्ट्रीय व्यवसाय की लागत बढ़ना है। एक सर्वेक्षण में यह बात कही गयी है। एचएसबीसी के वैश्विक सर्वेक्षण के मुताबिक देश में10 में से9 कंपनियों को लगता है कि सरकारें तेजी से संरक्षणवादी रुख अपना रही है। इस सर्वेक्षण में26 बाजारों की6,000 कंपनियों को शामिल किया गया है। सर्वेक्षण के मुताबिक वैश्विक स्तर पर पांच में से तीन प्रतिभागियों(61 प्रतिशत) को लगता है कि सरकारें अपनी घरेलू अर्थव्यवस्थाओं के लिए अधिक संरक्षणवादी बनती जा रही हैं। सर्वेक्षण में कहा गया है कि संरक्षणवाद बढ़ने से अंतरराष्ट्रीय कारोबार करने की लागत में बढ़ोत्तरी हुई है, व्यापारिक मार्गों में फेरबदल और व्यापार के कर्ज हासिल करने में बाधाएं जैसी समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं। अन्य क्षेत्र जहां संरक्षणवाद को लेकर धारणा मजबूत है, उनमें मध्य पूर्व और उत्तरी अफ्रीका क्षेत्र (70 प्रतिशत) और एशिया प्रशांत (68 प्रतिशत) शामिल हैं। अमेरिका में 61 प्रतिशत का मानना है कि संरक्षणवाद बढ़ रहा है जबकि यूरोप में 50 प्रतिशत कंपनियां संरक्षणवादी प्रवृत्तियों में वृद्धि देख रही हैं।

Share it
Top