Home » देश » बुनियादी सुविधाओं पर काम कर रही है राज्य सरकार : योगी

बुनियादी सुविधाओं पर काम कर रही है राज्य सरकार : योगी

👤 Veer Arjun Desk | Updated on:21 May 2018 2:42 PM GMT

बुनियादी सुविधाओं पर काम कर रही है राज्य सरकार : योगी

Share Post

वीर अर्जुन संवाददाता

गोरखपुर। गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को अपने ब्रह्मलीन गुरु अवेद्यनाथ के नाम पर राजकीय स्टेडियम और महाविद्यालय की आधारशिला रखी। वैदिक मंत्रों के बीच योगी आदित्यनाथ ने भूमि पूजन किया। इस मौके पर जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि बीजेपी सरकार ने जहां बिजली नहीं पहुंची थी, वहां 24 घंटे सप्लाई की व्यवस्था दी। जहां सड़कें नहीं थीं, वहां सड़कों का निर्माण किया जा रहा है। योगी ने कहा कि जनता बुनियादी सुविधाओं से आच्छादित हो, इसके लिए हमारी सरकार काम कर ही है। सरकार ने उज्जवला योजना के तहत देश के 8 करोड़ परिवारों को निःशुल्क गैस कनेक्शन देने की कार्यवाही शुरू की है। योगी ने कहा, पूरे देश में हर गरीब के पास सिर ढकने के लिए छत हो, इस कार्य को प्राथमिकता देते हुए हम लोगों ने विगत वर्ष 8।85 लाख परिवारों को ग्रामीण क्षेत्र में और 3।60 लाख परिवारों को शहरी क्षेत्र में आवास उपलब्ध करवाए हैं।
म कौड़िया के चकिया जंगल रसूलपुर धूस में शिलान्यास समारोह में योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 3 एकड़ जमीन में महंत अवेद्यनाथ राजकीय महाविद्यालय 11 करोड़ रुपये की लागत से खर्च होगा। इससे यहां के आस- पास के छात्रों को घर से दूर गोरखपुर विश्वविद्यालय या निजी कालेजों में नहीं जाना पड़ेगा। लड़कियों को भी उच्च शिक्षा ग्रहण करने में आसानी होगी। उम्मीद जताई कि ग्रामीण क्षेत्र की खेल प्रतिभाओं के लिए यह स्टेडियम वरदान साबित होगा।
बता दें कि ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ ने 1962, 1967, 1974 और 1977 में उत्तर प्रदेश विधानसभा में मानीराम सीट का प्रतिनिधित्व किया। इसके अलावा वे 1970, 1989, 1991 और 1996 में गोरखपुर से लोकसभा सीट से सदन पहुंचे थे।

Share it
Top