Home » देश » लिंगायत महासभा ने बनाया कुमारस्वामी पर दबाव

लिंगायत महासभा ने बनाया कुमारस्वामी पर दबाव

👤 Veer Arjun Desk | Updated on:21 May 2018 2:44 PM GMT

लिंगायत महासभा ने बनाया कुमारस्वामी पर दबाव

Share Post

बेंगलुरु, (एजेंसी)। कर्नाटक में तीसरे नंबर की पार्टी के नेता एचडी कुमारास्वामी के लिए मुख्यमंत्री पद संभालना खासा चुनौतीपूर्ण होगा। इसका संकेत अभी से मिलने शुरू हो गये हैं। राज्य के सबसे प्रभावी जातीय वर्ग लिंगायत की ओर से कुमारास्वामी पर अपने वर्ग के प्रतिनिधि को उपमुख्यमंत्री बनाने का दबाव बना दिया गया है। अखिल भारत वीरशैव लिंगायत महासभा ने मनोनीत मुख्यमंत्री कुमारास्वामी को एक पत्र लिख कर मांग की है कि उसके समुदाय के लोगों को कैबिनेट में अधिक से अधिक जगह दी जाए, साथ ही शमनूर शिवशंकरप्पा को उपमुख्यमंत्री बनाने की मांग की है। कांग्रेस के पास राज्य में 78 व कुमारास्वामी की पार्टी जनता दल सेकुलर के पास 37 विधायक हैं और उन्हें बसपा के एक विधायक का समर्थन हासिल है।

कुमारास्वामी 23 मई को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। वे इस दिन अकेले शपथ लेंगे और संभवतः अगले दिन सदन में बहुमत साबित करेंगे और उसके बाद अपने कैबिनेट का विस्तार करेंगे। कर्नाटक में दो उपमुख्यमंत्री बनाये जाने की भी चर्चा है, जिसके माध्यम से जातीय-वर्गीय समीकरण का ख्याल रखने का प्रयास किया जाएगा।

Share it
Top