Home » देश » मोदी का कांग्रेस पर तीखा प्रहार

मोदी का कांग्रेस पर तीखा प्रहार

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:7 July 2018 2:46 PM GMT

मोदी का कांग्रेस पर तीखा प्रहार

Share Post

वीर अर्जुन संवाददाता

जयपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस पर तीखा प्रहार करते हुए आज कहा कि कांग्रेस पार्टी को इन दिनों लोग बेल गाड़ी के नाम से पुकारने लगे हैं क्योंकि वर्तमान समय में कांग्रेस के कई दिग्गज नेता एवं पूर्व मंत्री जमानत पर बाहर हैं।

मोदी ने कांग्रेस द्वारा सेना की क्षमताओं पर सवाल उ"ाने की आलोचना करते हुए कहा कि देश के लोग उन्हें कभी माफ नहीं करेंगे। मोदी ने जयपुर के अमरूदों के बाग में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि सभी जानते हैं कि पूर्ववर्ती सरकार ने किस नीयत से काम किया और इसी नीयत का परिणाम है कि कांग्रेस को आजकल कुछ लोग बेल गाडी बोलने लगे हैं।

कांग्रेस के दिग्गज कहे जाने वाले कई नेता और कई पूर्व मंत्री आजकल बेल पर यानि जमानत पर हैं। लेकिन जनता ने जिस भरोसे के साथ कांग्रेस की संस्कृति का नकारा और भाजपा को जनादेश दिया उस भरोसे को दिनों दिन मजबूत करने का काम भाजपा की सरकार कर रही है। मोदी ने इससे पहले राजस्थान के विभिन्न जिलों की 2100 करोड़ रूपये की 13 योजनाओं का रिमोट कंट्रोल के जरिये शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्य की बात है कि राजनैतिक विरोधियों ने सेना की क्षमता पर सवाल उ"ाने का पाप किया है। यह पहले कभी नहीं हुआ, राजस्थान और देश के लोग ऐसी राजनीति करने वालों को कभी माफ नहीं करेगें।उन्होंने कहा कि जिनको परिवार और वंशवाद की राजनीति करनी हो करें, लेकिन देश की रक्षा और स्वाभिमान को शिखर पर ले जाने का हमारा निश्चय अटूट है और हमारी नीतियां साफ हैं।

Share it
Top