Home » देश » भारत निर्यात पर सब्सिडी देता है ऐसा मानना गलतफहमी है : प्रभु

भारत निर्यात पर सब्सिडी देता है ऐसा मानना गलतफहमी है : प्रभु

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:7 July 2018 2:48 PM GMT

भारत निर्यात पर सब्सिडी देता है ऐसा मानना गलतफहमी है : प्रभु

Share Post

कोलकाता, (भाषा)। केंद्रीय वाणिज्य एवं नागर विमानन मंत्री सुरेश प्रभु ने आज कहा कि भारत द्वारा अपने निर्यात पर सब्सिडी दिए जाने की अवधारणा एक गलतफहमी है। प्रभु ने यहां एक कार्यक्रम में कहा कि भारत सरकार केवल अपने निर्यातकों की परेशानियों को कम करने का प्रयास कर रही है जिसे निर्यात के लिए सब्सिडी दिया जाना नहीं कहा जा सकता।

प्रभु ने कहा, यह एक गलतफहमी है कि हम अपने निर्यात को सब्सिडी देते हैं। हम पूरी तरह से डब्ल्यूटीओ का अनुपालन करते हैं और उसके नियमों का किसी भी तरह उल्लंघन नहीं करते। उन्होंने कहा कि ओईसीडी देश अपने किसानों को विशेष रूप से कृषि उत्पादों के निर्यात के लिए अधिक सब्सिडी दे रहे हैं। कृषि क्षेत्र के बारे में प्रभु ने कहा कि किसानों को बाजार पहुंच उपलब्ध करवाना महत्वपूर्ण है जिसके लिए सुरक्षा के उच्च मानकों की जरूरत होगी ताकि गैर- तटकर बाधाओं ाएनटीबा से पार पाया जा सके। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों की आय दोगुना करने के लिए कृषि नीति पर पहले ही काम कर रही है।

Share it
Top