Home » देश » एक तिहाई इलाकों में अब तक उम्मीद से कम हुई बारिश

एक तिहाई इलाकों में अब तक उम्मीद से कम हुई बारिश

👤 Veer Arjun Desk | Updated on:9 July 2018 5:30 PM GMT

एक तिहाई इलाकों में अब तक उम्मीद से कम हुई बारिश

Share Post

वीर अर्जुन समाचार ब्यूरो

नई दिल्ली। मानसून की पिछले एक महीने से जारी सक्रियता के दौरान राज्यों में बारिश का स्तर असमान रहा है। मानसून के दायरे में आये दिल्ली सहित लगभग एक तिहाई राज्यों में बादल तो छाये रहे लेकिन बरसे नहीं।

मौसम विभाग के सात जुलाई तक के आंकड़े बताते हैं कि महाराष्ट्र सहित कुछ राज्यों में तो मूसलाधार बारिश से बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी है, वहीं मौसम के लिहाज से 36 मंडलों में से 12 मंडल में अनुमान से कम बारिश दर्ज की गयी है।

मानसून के शुरुआती एक महीने के आंकड़ों के मुताबिक 12 राज्यों ... उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात, उड़ीसा, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, मणिपुर और असम में सात जुलाई तक सामान्य से 18 प्रतिशत कम बारिश हुयी है। वहीं, मौसम संबंधी 24 मंडलों से जुड़े सात राज्यों ... जम्मू कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, महाराष्ट्र, मिजोरम, पुडुचेरी और तमिलनाडु में सामान्य से अधिक बारिश दर्ज की गयी। बड़े राज्यों में कम बारिश का सीधा असर खरीफ की फसलों पर पड़ने की आशंका है। कृषि मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, इस साल खरीफ की फसलों धान, दालों, तिलहन और कपास की बुआई 334 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में हुयी है। यह पिछले साल छह जुलाई तक 389 लाख हेक्टेयर में हुई इन फसलों की बुआई से 14.2 प्रतिशत कम है। मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर प्रदेश में 42 प्रतिशत, उड़ीसा में 30 प्रतिशत, बिहार और छत्तीसगढ़ में 20 प्रतिशत तथा झारखंड में 31 प्रतिशत कम बारिश हुई। उल्लेखनीय है कि ये राज्य खरीफ की फसल के लिहाज से महत्वपूर्ण हैं। इन राज्यों में जिलास्तरीय आंकड़े बताते हैं कि मानसून के दायरे वाले 681 जिलों में से 256 जिलों में बहुत कम बारिश हुई। जबकि 182 जिलों में अनुमान से अधिक और 210 जिलों में सामान्य बारिश दर्ज हुयी।

Share it
Top