Home » देश » माफिया सरगना मुन्ना बजरंगी की जेल में हत्या

माफिया सरगना मुन्ना बजरंगी की जेल में हत्या

👤 Veer Arjun Desk | Updated on:9 July 2018 5:31 PM GMT

माफिया सरगना मुन्ना बजरंगी की जेल में हत्या

Share Post

वीर अर्जुन संवाददाता

बागपत/लखनऊ (उप्र)। पूर्वांचल के कुख्यात माफिया सरगना प्रेम प्रकाश सिंह उर्फ मुन्ना बजरंगी की आज सुबह बागपत जेल में कथित रूप से एक अन्य गैंगस्टर ने गोली मारकर हत्या कर दी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कारागार के अंदर हुई इस वारदात को गम्भीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिये हैं। इस मामले में जेलर समेत चार कारागार अफसरों को निलम्बित कर दिया गया है।पुलिस उपमहानिदेशक (कारागार) चंद्र प्रकाश ने बताया कि माफिया डॉन बजरंगी (51) को भाजपा विधायक लोकेश दीक्षित से पिछले साल रंगदारी मांगे जाने के मामले में आज स्थानीय अदालत में पेशी के लिये कल झांसी कारागार से बागपत जेल लाया गया था। उन्होंने बताया कि बजरंगी को तन्हाई बैरक में 10 अन्य कैदियों के साथ रखा गया था। उनमें कुख्यात बदमाश सुनील रा"ाr भी शामिल था। रा"ाr ने सुबह किसी बात को लेकर हुई बहस के बाद बजरंगी पर कई गोलियां चलायीं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी।प्रकाश ने बताया कि हत्या के बाद रा"ाr ने हथियार को सीवर में फेंक दिया। जेल में हथियार कैसे पहुंचा, इसकी जांच की जा रही है। बजरंगी पर हत्या, लूट, अपहरण समेत अनेक जघन्य अपराधों के करीब 40 मुकदमे दर्ज थे। वह तत्कालीन भाजपा विधायक कृष्णानन्द राय की हत्या के मामले में भी आरोपी था।इस बीच, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना को गम्भीरता से लेते हुए कहा कि वारदात के बारे में उन्होंने पुलिस महानिदेशक और गृह विभाग के प्रमुख सचिव से बात की है। इस प्रकरण में प्रथम दृष्ट्या जेलर के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्वाई करने के आदेश दिये गये हैं। साथ ही न्यायिक जांच के निर्देश भी दिये गये हैं। इसके बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।उन्होंने कहा कि माफिया बजरंगी अनेक आपराधिक मामलों में लिप्त था, लेकिन जेल के अंदर इस तरह की घटना बेहद गम्भीर है। हम इसकी तह में जाएंगे, जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ "ाsस कार्वाई करेंगे। इधर, गृह विभाग के प्रमुख सचिव अरविन्द कुमार ने लखनऊ में बताया कि बजरंगी की जेल में हत्या के मामले में जेलर उदय प्रताप सिंह, डिप्टी जेलर शिवाजी यादव, हेड वार्डेन अरजिन्दर सिंह और वार्डेन माधव कुमार को निलम्बित कर दिया गया है।

Share it
Top