Home » देश » द. एशियाई देशों के अध्यक्षों के सम्मेलन में भाग लेगीं सुमित्रा

द. एशियाई देशों के अध्यक्षों के सम्मेलन में भाग लेगीं सुमित्रा

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:10 July 2018 4:28 PM GMT

द. एशियाई देशों के अध्यक्षों के  सम्मेलन में भाग लेगीं सुमित्रा

Share Post

विशेष प्रतिनिधि

नई दिल्ली। लोक सभा अध्यक्ष 11 से 12 जुलाई, 2018 तक कोलम्बो, श्रीलंका में सतत् विकास लक्ष्यों की प्राप्ति के संबंध में आयोजित दक्षिण एशियाई देशों के अध्यक्षों के तीसरे शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए रवाना हो गई हैं। उनके साथ राज्य सभा के संसद सदस्य, भुवनेश्वर कालिता और लोक सभा की महासचिव, श्रीमती स्नेहलता श्रीवास्तव भी हैं । श्रीलंका दक्षिण एशियाई देशों के अध्यक्षों के मंच में भारत के अलावा, अफगानिस्तान, बंगलादेश, भूटान, मालदीव, म्यांमार, नेपाल, पाकिस्तान और शामिल हैं ।

पहले शिखर सम्मेलन की परिकल्पना 2016 में ढाका बंगलादेश में की गई थी जिसमें भारत की प्रमुख भूमिका थी। दूसरा शिखर सम्मेलन फरवरी, 2017 में इंदौर,मध्य प्रदेश में आयोजित किया गया था । यह तीसरा शिखर सम्मेलन है । इस शिखर सम्मेलन में शिष्टमंडल के सदस्य सतत्,समान और हरित आर्थिक विकास के लिए क्षेत्रीय संसदीय सहयोग को बढ़ावा देने के समग्र विषय के अंतर्गत कई मुद्दों पर चर्चा करेंगे । लोक सभा अध्यक्ष सम्मेलन को संबोधित करेंगी और सम्मेलन के अनेक सत्रों में भाग लेंगी ।

यह सम्मेलन ऐतिहासिक इंदौर घोषणा में हुई सहमति को आगे बढ़ाएगा ।इस सम्मेलन में कुल तीन सत्र होंगे। शिष्टमंडल के सदस्य"दक्षिण एशिया में सतत् विकास लक्ष्यों की प्राप्ति में सतत् और हरित औद्योगीकरण की भूमिका, सम्मानजनक कार्य और सुरक्षित कार्य वातावरण को बढ़ा देने में सांसदों की भूमिका और दक्षिण एशिया में सामाजिक और आर्थिक समावेशन के प्रोत्साहक के रूप में सांसद जैसे अनेक मुद्दों पर गहन चर्चा करेंगे । शिखर सम्मेलन के समापन के पश्चात् परिणाम दस्तावेज भी अंगीकार किया जाएगा ।

Share it
Top